स्वच्छता के नए आयाम गढ़ता मुरादाबाद – मंत्री ए. के. शर्मा ने की नगरीय विकास विभाग की समीक्षा

लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा की अध्यक्षता में मुरादाबाद सर्किट हाउस सभागार में नगरीय विकास विभाग की एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की शुरुआत में मंत्री शर्मा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में तीन से दस लाख की आबादी वाले बड़े शहरों में मुरादाबाद नगर निगम को 131वें स्थान से छलांग लगाकर 10 वें स्थान पर पहुंचने पर नगर निगम के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों, मा. महापौर, जनप्रतिनिधियों एवं समस्त जनपदवासियों को बधाई देते हुए इसे एक “सामूहिक संकल्प और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण” बताया।
. मंत्री ने मुरादाबाद को स्वच्छता में देश के टॉप-3 शहरों में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि संकल्प, सहभागिता और सतत प्रयास से यह संभव है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।बैठक में उन्होंने आउटर वार्डों में सड़कों के विस्तार, जलनिकासी की समस्याओं के स्थायी समाधान, और शहर के समग्र इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम मुरादाबाद की हालिया उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण करते हुए बताया गया कि मुरादाबाद नगर निगम ने प्रदेश में कई नवाचारों की शुरुआत की है, जिनमें प्रमुख हैं:
प्रदेश की पहली ISO प्रमाणित कान्हा गोशाला की स्थापना*
*प्रदेश की पहली हनुमान वाटिका का निर्माण*
*सभी 250 पार्कों में ओपन जिम की स्थापना*
*प्रभावी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली*
*वार मेमोरियल, संविधान पार्क, योगपथ, एवं विभिन्न स्मारकों का निर्माण*
*प्रोजेक्ट जटायु जैसी अभिनव योजनाओं का कार्यान्वयन*
उन्होंने कहा कि इन नवाचारों ने न केवल शहर की छवि बदली है बल्कि जनभागीदारी, पर्यावरणीय संतुलन एवं सांस्कृतिक मूल्यों को भी मजबूत किया है।
मा. मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने नगर निगम की इन पहलों की सराहना करते हुए कहा कि –
> *मुरादाबाद की सफलता यह सिद्ध करती है कि जब शासन-प्रशासन और जनता मिलकर कार्य करते हैं, तब कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता। उत्तर प्रदेश के नगरीय निकायों को इससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।*
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं संवेदनशील बनाया जाए, ताकि आमजन तक सरकार की योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंच सके।
इस दौरान सभी चेयरमैन/पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्रों में किए गए विशेष प्रयास और उपलब्धियां बताई साथ ही नगर निगम मुरादाबाद को देश के स्वछतम तीन शहरों में स्थान बनाने के लिए सामूहिक संकल्प लिया। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री के मुरादाबाद आगमन पर जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनों ने विभिन्न स्थलों पर रोक कर उनका अभूतपूर्व स्वागत किया।
बैठक के दौरान मेयर..विधायक..
अन्य जनपद जनप्रतिनिधि गण एवं नगर निगम के संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।