उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

राज्य और केन्द्र कार्मिकों ने दी समस्त कार्यालय पर दस्तक राजधानी लखनऊ में घूमा पुरानी पेंशन बहाली रथ

रेलवे स्टेडियम में 27 को हुंकार महारैली

लखनऊ । पुरानी पेंशन को लेकर केन्द्रीय कार्यालय भवन पुरानिया से लेकर चारबाग रेलवे स्टेषन तक रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा में केन्द्र और राज्य सरकार के हजारों कर्मचारी षामिल रहे। केन्द्र और राज्य सरकार के कार्यालय के समक्ष रैली को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अब यह आन्दोलन बिना पुरानी पेंशन  बहाली के रूकने वाला नही है।

27 जून को रेलवे स्टेडियम में लाखों की संख्या में केन्द्र और राज्य सरकार के कर्मचारी पहुंचकर हुंकार महा रैली के दौरान गर्जना करेंगें। पुरानी पेंशन योजना बहाली मंच की अपने पूर्व घोषित संघर्ष वर्ष के क्रम में 55 जनपदों से होती हुए यह रथ यात्रा राजधानी में निकाली गई। यह रथ यात्रा राजधानी के लगभग सभी केन्द्र और राज्य सरकार के कार्यालय पहुची।

राजधानी में पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा केन्द्रीय भवन पुरनिया से शुरू होकर विकास भवन, कृषि विपणन पिकप, 1090 चौराहा होते हुए समाज कल्याण निदेशालय, कृषि भवन, दूरदर्शन, जवाहर इन्दिरा भवन, एनईआर, इनकम टैक्स, उद्यान, पीएनजी, पीडब्लूडी, सिंचाई, विकासदीप, कामरेड टीएन वाजपेयी प्रतिमा आलमबाग से होते हुए रथयात्रा का समापन चारबाग रेलवे स्टेशन हुआ।

रथ यात्रा में विभिन्न संगठनों एवं विभागों के प्रमुख नेताओं में इं. हरिकिशोर  तिवारी अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, कामरेड. आर.के. पाण्डे मण्डल मंत्री एनआरएमयू, षिवबरन सिंह यादव महामंत्री, इं. एन.डी. द्विवेदी, विभूति मिश्रा रेलवे, सुषील पाण्डेय प्रान्तीय अध्यक्ष प्राथमिक षिक्षक संघ, इं. जी.बी. पटेल विद्युत परिषद, अनुप वाजयेपी मण्डल मंत्री रेलवे, जी. एन. सिंह महामंत्री डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, नरेष कुमार अपर महामंत्री, एस.यू. षाह एआईआरएफ, प्रेम कुमार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, षिवषंकर दुबें, आलोंक चौधरी अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ, नागेन्द्र प्रताप कुषवाहा प्रान्तीय महामंत्री ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, श्रीमती अमिता त्रिपाठी जिलाध्यक्ष परिषद, सुभाष चंद तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह, पी.के. मिश्रा अध्यक्ष समाज कल्याण, सुजीत कुमार जिला मंत्री लेखपाल संघ,षषिकांत श्रीवास्तव अध्यक्ष सिंचाई राजस्व संघ, राजेष सिंह प्रान्तीय महामंत्री उद्यान लिपिक संघ, अविनाष श्रीवास्तव अध्यक्ष उद्यान महासंघ, वीरेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, राजर्षि त्रिपाठी मण्डल अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, आलांक सिंह अध्यक्ष कृषि विपणन, इं. प्रकाष चंन्द्र, इं. श्रवण कुमार, संतोष तिवारी अध्यक्ष विषिष्ट बीटीसी सहित कई अन्य संगठनों के सदस्यों एवं पदाधिकारी ने इस महारैली में भागीदारी दर्ज कराई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button