उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

ऑपरेशन अमानत एवं नन्हे फ़रिश्ते का संचालन

लखनऊ : यात्री सेवा में पूर्ण निष्ठा के साथ सदैव तत्पर रेलवे सुरक्षा बल उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के तहत गत दिवस में मंडल के रायबरेली एवं वाराणसी जं. (कैंट) स्टेशन पर ऑपरेशन अमानत एवं ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते का संचालन करते हुए इसके तहत निम्न गतिविधि को सफलतापूर्वक संचालित किया गया जिनका ब्यौरा निम्नवत है :-

“ऑपरेशन अमानत”
13 जून 2023 को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष लखनऊ से सूचना प्राप्त हुई थी कि गाड़ी संख्या 13006 में एस-2 कोच में यात्रारत किसी यात्री का सामान छूट गया हैIउक्त सूचना प्राप्त होते ही गाड़ी के रायबरेली स्टेशन पर पहुँचने पर गाड़ी को ऑन ड्यूटी रेल सुरक्षा बल कर्मियों द्वारा अटेंड किया गया, तो एक थैला मिला, जिसमें गोल्ड की ज्वेलरी व एक टी-शर्ट थीI कर्मचारियों द्वारा उक्त थैले को अपनी सुपुर्दगी में लेकर पोस्ट पर लाया गयाI तदोपरांत इस थैले को ढूंढता हुआ एक व्यक्ति जिसका नाम आनंद पाठक पुत्र राम शिरोमणि पाठक निवासी प्रतापगढ़ ने पोस्ट पर आकर इस थैले को अपना बताया I कार्यरत कर्मचारियों द्वारा अमुक व्यक्ति से इस बैग के बाबत आवश्यक पूछताछ के बाद पूर्ण आश्वस्त होने पर इस थैले को सही सलामत उक्त व्यक्ति को सौंप दिया गयाI इस थैले में सामान की अनुमानित कीमत रु० 60,000/- थीl

“ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते” 13 जून 2023 को मंडल के वाराणसी जं. (कैंट) स्टेशन पर चेकिंग के दौरान ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मियों को प्लेटफार्म संख्या 07 लोहता साइड पर बेंच पर एक लड़की एवं एक लड़का संदेहास्पद अवस्था में बैठे मिले I संदेह की पुष्टि हेतु इस महिला कर्मी द्वारा तत्काल इन दोनों को अपने संरक्षण में लेते हुए उनसे पूछताछ की गयी तो लड़की ने अपना नाम गुंजन पुत्री मोहनलाल (दोनों काल्पनिक नाम), उम्र लगभग 16, वर्ष निवासी जिला मऊ, उ0प्र0 व लड़के ने अपना नाम अनुपम पुत्र दिनेश कुमार (दोनों काल्पनिक नाम), उम्र 15 वर्ष, निवासी झूंसी, जिला प्रयागराज उ0प्र0 बतायाI उक्त दोनों बच्चों को नियमानुसार सही सलामत गुड़िया, रेलवे चाइल्ड लाइन, वाराणसी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

 

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button