उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

मंडलीय चिकित्सालय में विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन

लखनऊ : विश्व रक्तदान दिवस के अनुपालन में अपनी सक्रिय एवं सशक्त भूमिका का संवहन करते हुए 14 जून 23 को उत्तर रेलवे,लखनऊ के लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय में विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन किया गया I विदित है कि मानव जीवन की रक्षा हेतु दिए जाने वाले रक्तदान को सर्वोत्तम दान के रूप में जाना जाता है.

इस वर्ष इस दिवस विशेष का आयोजन “गिव ब्लड, गिव प्लाज्मा, शेयर लाइफ,शेयर आफेन” (Give Blood, Give Plazma, Share Life, Share Often) के स्लोगन पर आधारित रहा I आधिकारिक रूप से विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) द्वारा सन 2005 से प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाने का प्रावधान किया गया I इस दिन विश्व भर के स्वैच्छिक रक्तदाताओं को उनके द्वारा मानव सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए इस सर्वोत्तम दान एवं अनमोल जनकल्याणकारी कार्य के लिए उन रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया जाता है एवं उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे सभी स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में इसी मंगलमयी भावना के साथ सम्बद्ध रहकर अपना सक्रिय योगदान प्रदान करते रहें एवं समाज में अग्रदूत बनकर आमजनमानस को इस परम पुनीत कार्य में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करें, ताकि आवश्यकतानुसार रक्त की आपूर्ति कराकर अधिकाधिक मानव जीवन की रक्षा की जा सकेI

इस अवसर पर मंडलीय चिकित्सकों ने रक्तदान की आवश्यकता, इसका महत्त्व, नियमित रक्तदान से होने वाले लाभ, रक्त की आवश्यकता वाले रोगियों हेतु रक्त की समुचित एवं समयानुसार आपूर्ति तथा इस महाभियान से और अधिक जनमानस को जोड़ने हेतु किये जाने वाले प्रयासों जैसे अनेक बिन्दुओं पर अपने अपने विचार प्रकट किये तथा उपस्थित दीर्घा को इस कार्य हेतु प्रेरित किया I इस कार्यक्रम में चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, श्री जगदीश चन्द्रा, अन्य चिकित्साधिकारियों सहित पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे I

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button