लखनऊ उत्तर में सड़कों का शिलान्यास, विकास कार्यों का लोकार्पण

लखनऊ। उत्तरी विधायक डा. नीरज बोरा ने रविवार को विभिन्न सड़कों के निर्माण का शिलान्यास किया वहीं विधायक निधि से हुए सामुदायिक केन्द्र के उच्चीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान डा. बोरा ने कहा कि वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ जन आकांक्षाओं को पूरा करने में अहनिश जुटे हैं और इसी का प्रमाण है कि लखनऊ उत्तर क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्माण कार्य चल रहे हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः मुसाहबगंज से हुई। यहां डा. बोरा ने मल्लाही टोला द्वितीय वार्ड अन्तर्गत सामुदायिक केन्द्र के उच्चीकरण के तहत मरम्मत एवं छत पर बने शेड का लोकार्पण किया। इसके बाद मल्लाही टोला-प्रथम वार्ड अंतर्गत राधाग्राम कालोनी में सतीश द्विवेदी के घर के सामने वाली गली में सड़क व नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन के साथ शिलान्यास किया। इस दौरान मिश्री बाग नाला का निरीक्षण किया जहां गन्दगी मिली। इस पर उन्होंने नगर आयुक्त को आवश्यक निर्देश दिये। दौलतगंज वार्ड अंतर्गत ग्रीन कारिडोर से राधाग्राम बैरल की ओर जाने वाले बंधे की जगह प्रस्तावित चार लेन सड़क की स्थिति देखी। विधायक के साथ सर्वश्री राम औतार कन्नौजिया, अनूप सिंह, मण्डल अध्यक्ष दयाशंकर पाण्डेय, पार्षद श्री चन्द्र बहादुर सिंह, दुर्गेश पाण्डेय, संतोष तेवतिया सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीयजन उपस्थित रहे। वहीं, फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड अंतर्गत गणेश विहार कालोनी में सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ जहां मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य, प्रमोद चतुर्वेदी, रामशरण सिंह, सुनील सिंह, विवेक राजपूत, अनिल मिश्रा, किशोर प्रजापति, विनोद अवस्थी, आदित्य गौड़, लक्ष्मीकांत जायसवाल, राहुल मिश्रा, रूबी जायसवाल, सनी कनौजिया सहित अन्य उपस्थित रहे।