उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

डबल इंजन सरकार में लाभार्थी तक पहुंची योजनायें : डा. नीरज बोरा

हर रविवार सेवा आपके द्वार कार्यक्रम में लाभान्वित हुए लोग

लखनऊ । भाजपा नेता और राजधानी की उत्तरी सीट से विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने सेवा, सुशासन और विकास का अभूतपूर्व कीर्तिमान बनाया है। सरकार जनता के द्वार पर खड़ी है और बिना भेदभाव योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लाभार्थी के हाथ में पहुंच रहा है।

ये बातें उन्होंने मुसाहबगंज के संत रविदास कल्याण मण्डप में ’हर रविवार, सेवा आपके द्वार’ श्रृंखला के तहत आयोजित सेवा शिविर में कहीं। शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ली तथा मौके पर आनलाइन आवेदन किया। मौके पर ही बने आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया। कैम्प कोआर्डिनेटर नैमिष सोनी ने बताया कि इस रविवार को हुए कैम्प में 47 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के 65 आवेदन किये गये। चार परिवारों ने राशन कार्ड का आवेदन किया। कन्या सुमंगला योजना के 8, पेंशन से सम्बन्धित 2, आवास योजना हेतु 2 तथा 5 श्रमिक कार्ड हेतु आवेदन हुए। इसके अतिरिक्त सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, दिव्यांगजन हेतु संचालित योजना, श्रमिकों हेतु संचालित योजना आदि के साथ ही समाज कल्याण विभाग की विविध योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग मनोज चौरसिया, संजीव सुमन, खाद्य एवं रसद विभाग से संजय शर्मा, श्रम विभाग से फारुख अंसारी, सोनू राजपूत, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग से सतीश गुप्ता, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से अफसर हुसैन, समाज कल्याण विभाग से श्रीमती मीरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से आयुष्मान कार्ड टीम, तथा टीम डा. नीरज बोरा की ओर से नितिन शर्मा, राहुल, हिमांशु, अमित, अंकित, अम्बरीश, शुभम, विशाल गुप्त, डा.एस.के.गोपाल आदि स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के साथ ही प्रमुख रुप से सर्वश्री रामऔतार कनौजिया, अनूप सिंह, ऋषि कपूर, दयाशंकर पाण्डेय, पार्षद सी.बी.सिंह, दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button