कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत झांसी जोन में कांग्रेस का समीक्षा एवं कार्यशाला सम्मेलन
बूथ को मजबूत करना कांग्रेस का लक्ष्य, जनता हमारी ओर उम्मीद से देख रही है : अविनाश पांडे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बूथ तक मज़बूत करने के लिए “संगठन सृजन अभियान” के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में जोनल समीक्षा और कार्यशाला का आयोजन कर रही है,
जोनल समीक्षा के अंतर्गत जो संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत संगठन की मजबूती के लिए चरणबद्ध संगठन निर्माण तय किए गए थे उसी के अंतर्गत कांग्रेस का मंडल स्तर तक गठन पूर्ण हो चुका है, कांग्रेस पार्टी ने अपने संविधान में संशोधन करते हुए पहली बार मंडल अध्यक्ष और कमेटी का गठन किया है, ये मंडल 15 से 25 बूथों को मिलाकर बनाया गया है,
आज झांसी में 13 जनपदों का जोनल समीक्षा एवं कार्यशाला का आयोजन राजपूत रिजॉर्ट में हआ।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव / प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस अविनाश पाण्डेय पूर्व सांसद , सह प्रभारी राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, प्रदेश वार रूम प्रभारी संजय दीक्षित,झांसी जोन के प्रभारी मीडिया विभाग प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, जोनल कोऑर्डिनेटर पूर्व विधायक बृजेंद्र ब्यास डमडम महाराज, पूर्व विधायक सोहेल अंसारी, पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी, सह प्रभारी प्रवक्ता सचिन रावत, पूर्व विधायक बृजेंद्र ब्यास डमडम महाराज आदि की उपस्थिति में पूरे जोन के समस्त 13 जनपदों के ज़िलाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जनपद के कॉआर्डिनेटर उपस्थित रहे, और अपने अपने जनपदों की संगठन निर्माण की विस्तृत रिपोर्ट दी ।
कार्यशाला में सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शपथ दिलाई उसके बाद राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे ने जनपद वार संगठन की समीक्षा की और जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष व कॉआर्डिनेटर को जरूरी निर्देश दिए,
समीक्षा बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस & पूर्व सांसद अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उदयपुर चिंतन शिविर में जो प्रस्ताव पारित हुए थे, उन प्रस्तावों और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी व हमारे नेता राहुल गांधी जी, हम सबकी प्रिय नेता श्रीमती प्रियंका गांधी जी की मंशा अनुरूप संगठन को जमीन स्तर पर मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं,आपके साथ अनुभवी नेता कॉआर्डिनेटर के रूप में कार्य कर रहे हैं,ऐसे में जनपद स्तर के कार्यकर्ताओं & नेताओं के पास अवसर है कि ज्यादा से ज्यादा उनके अनुभव का फायदा उठाएं और संगठन को मजबूत करने का काम करें,हम किसी भी कीमत पर इस देश की संविधान की रक्षा के लिए और लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने को तत्पर हैं जिसके लिए संगठन को मजबूत करना नितांत आवश्यक है । श्री अविनाश पांडे ने कहा कि संगठन के सृजन और निर्माण की समीक्षा लगातार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के केंद्रीय कार्यालय से हो रही है, जो काम करने वाले कार्यकर्ता & नेता हैं उनको मुख्य धारा में लाना हमारा उद्देश्य है, और श्री राहुल गांधी जी ने जो सामाजिक न्याय की बात की है उसका संगठन के बनाने में विशेष ध्यान रखा जाए ,
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जनता लगातार हमारी तरफ उम्मीद भरी निगाह से देख रही है, प्रदेश भाजपा सरकार से ऊब चुका है, बीजेपी के नेताओं के झूठ से परेशान हो चुका है, ऐसे में आप सभी कार्यकर्ता और नेता अभी से 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं, बूथ मजबूत किए बिना हम अपने लक्ष्य को नही पा सकते, इसीलिए संगठन में मेहनती लोगों को आगे लाया जाएगा और उनको संगठन में प्राथमिकता दी जाएगी
राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि हम सभी राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी के बताए मार्ग पर पूरी ताकत से आगे बढ़कर संगठन को मजबूती देने का काम करेंगे और 2027 में ये संगठन सफलता में मेहनत को बदलेगा ।
झांसी जोन के प्रभारी और प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जोन के अंतर्गत आने वाले जनपदों के कांग्रेस प्रवक्ताओं और वक्ताओं से संवाद किया और जरूरी सुझाव व टिप्स दिए, प्रवक्ताओं को डिबेट में अपनी बात को भारी बनाने के लिए जरूरी कौशल बताए,
कार्यक्रम में जोनल कोऑर्डिनेटर पूर्व केंद्रीय प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व विधायक बृजेंद्र ब्यास डमडम महाराज, पूर्व विधायक सोहेल अंसारी, पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी, ने संगठन मजबूती पर अपने विचार रखे,
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि बुंदेलखंड हमेशा सच के साथ खड़ा हुआ है, आज जनता में कांग्रेस और हमारे नेता राहुल गांधी जी के प्रति एक विश्वास है उम्मीद बनाए है, जनता से जुड़ने का ये अच्छा अवसर है, हम नेतृत्व को भरोसा दिलाते हैं कि संगठन को मजबूत कर 2027 में झांसी से कांग्रेस को जिताकर भेजने का काम करेंगे ।
जोनल कॉर्डिनेटर डमडम महराज ने कहा कि आज कांग्रेस के प्रति लोगों में उत्साह है बस जरूरत है हमें वहां जाने की, हम जाकर संगठन को मजबूत करेंगे
जोनल कॉर्डिनेटर सोहेल अंसारी ने संगठन को मजबूत करने के लिए जरूरी टिप्स दिए ।
जोनल कॉर्डिनेटर गयादीन अनुरागी ने कहा कि आज प्रदेश को कांग्रेस की जरूरत है हम अपना पूरा प्रयास संगठन को मजबूती में लगाएंगे