उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारम्भ कनेक्टविटी के नये अध्याय की शुरुआत है : नन्दी

राजेंद्र नगर पटना से दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सुबेदारगंज जंक्शन पर हुआ स्वागत

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को देश को समर्पित चार अमृत भारत एक्सप्रेस में एक राजेंद्र नगर पटना से दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के प्रथम आगमन पर सुबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

मंत्री नन्दी ने अधिकारियों के साथ राजेंद्रनगर से पटना जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के सुबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर आगमन पर ट्रेन का स्वागत किया। वहीं ट्रेन में सवार पैसेंजर्स का अभिनन्दन किया। ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया।

एलएचबी कोच, एलईडी लाइट्स, मोबाइल चार्जिंग व बायो-टॉयलेट्स के साथ ही अन्य कई आधुनिक सुविधाओं से लैस राजेंद्रनगर पटना से नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सुबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर प्रथम आगमन पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री नन्दी ने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्वर के माध्यम से रेल यातायात को नया विस्तार और रेल यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा मिल रही है। निश्चित रूप से इस नए आधुनिक ट्रेन के शुभारंभ होने से अब प्रयागराज के यात्रियों का प्रयागराज से दिल्ली का सफर और भी आसान और आरामदायक हो जाएगा। मंत्री नन्दी ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारम्भ कनेक्टविटी के नये अध्याय की शुरुआत है। जो प्रधानमंत्री के विजन और उनके देश की जनता की प्रगति व सुविधा के प्रति समर्पण का प्रतीक है। “अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक संकल्प है- भारत को तेज, सुलभ और आधुनिक यातायात व्यवस्था से जोड़ने का। यह ट्रेन देश के आम जन को समर्पित है, जो रोज अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए भारतीय रेलवे पर भरोसा करते हैं।

मंत्री जी ने कहा कि इस ट्रेन की विशेषताएँ आधुनिक भारत की तस्वीर को दर्शाती हैं। इसमें बेहतर कोच, स्वच्छता की सुविधा, तेज रफ्तार, आरामदायक सीटें और यात्रियों की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक का समावेश किया गया है। अमृत भारत एक्सप्रेस न केवल यातायात को बेहतर बनाएगी बल्कि स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार की संभावनाओं के नये अवसर भी खोलेगी।

नन्दी जी ने कहा कि आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में रेलवे नेटवर्क को सशक्त बनाने की जो मुहिम चलाई जा रही है, अमृत भारत ट्रेन उसका एक मजबूत पड़ाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश की रेलवे सुविधाओं को निरन्तर नई ऊंचाई मिल रही है। भारतीय रेलवे उत्तर प्रदेश में आधारभूत रेल संरचना को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उत्तर प्रदेश में 94 हजार 564 करोड़ रूपए की लागत से विकास परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। वर्तमान वित्त वर्ष के बजट में उत्तर प्रदेश को रिकॉर्ड 19 हजार 858 करोड़ रूपए का आवंटन प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में 157 अमृत स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में रेलवे सुविधाओं के विस्तार की यात्रा निरन्तर आगे बढ़ रही है।
इस अवसर पर डीआरएम रजनीश अग्रवाल, सीनियर डीसीएम अतुल यादव एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button