आरटीओ, प्रशासन ने की राजस्व एवं मण्डलीय समीक्षा बैठक
समस्त कामर्शिएल वाहनों ई-रिक्शा, टैम्पो, टैक्सी आदि में चालकों का विवरण अंकित किया जाय

अयोध्या : शासन की मंशानुसार अयोध्या संभाग में राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति एवं वाहनों की फिटनेस, मानक के अनुसार स्कूल वाहनों एवं कार्मशिएल वाहनों का पंजीयन, बकाया वाहनों पर कार्यवाही, आडिट आदि की समीक्षा बैठक आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह की अध्यक्षता में डीटीटीआई और आरटीओ आफिस अयोध्या में सम्पन्न हुयी जिसमें सुल्तानपुर, अयोध्या, व अम्बेडकरनगर के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जुलाई माह के अवशेष दिनों में युद्ध स्तर पर मल्टीफोकस कार्यवाही करते हुये राजस्व की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें एवं बकाया, बिना परमिट या परमिट समाप्त वाहनों, निजी वाहनों के व्यावसायिक प्रयोग आदि पर कड़ी प्रवर्तन कार्यवाही करें। उन्होनें कुछ क्षेत्रो में अपेक्षित कार्यवाही न करने पर रोष व्यक्त करते हुए अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिये कि मण्डल के किसी भी जनपद में नियमों का उल्लंघन कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा और यह सुनिश्चित करने का उत्तरदायित्व उस जनपद के अधिकारियों का होगा।
आरटीओ द्वारा निर्देश दिये गये कि परिवहन विभाग की चैटबाट नंबर 8005441222 पर ही लिखकर भेजने पर परिवहन संबंधी सेवाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अतः जनता को भी जागरूक रखने के लिए निर्देश दिये गये कि चैट-बाट पर बकाया, परमिट/फिटनेस समाप्त आदि नोटिसों को अविलंब अपलोड करें एवं इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि जनता ऐसे वाहनों का उपयोग न करें।
बकाया वसूली हेतु दूरभाष व डोर टू डोर नांकिंग की गति तेज करते हुये प्रभावी कर बकाया वसूली करने के निर्देश दिये गये। निर्देशित किया गया कि आर०सी० प्रेषण करने के साथ राजस्व विभाग की बेबसाइट पर मिलान व प्रतिदिन स्टेटस मानिटर करें, जनपदीय व तहसील स्तर अधिकारियों, अमीनों से अनुश्रवण कर कार्यवाही करें। यहं भी निर्देशित किया गया कि कार्यालय में आने वाले (व्यवासायिक वाहनों, टैक्स जमा करने वालों) व्यक्तियों के अध्यतन पते की पुष्टि स्वरूप आधार की छायाप्रति प्राप्त कर सम्बन्धित पत्रावली में संलग्न करें जिससे नोटिस, सूचना आदि की समुचित कार्यवाही की जा सके। अयोध्या में अप्रैल माह से अब तक मात्र 65 आरसी अपलोड पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया और निर्देश दिये गये कि तत्काल नोटिस और वसूली पत्र विधिवत् हार्ड कापी सहित प्रेषित किये जाये। अम्बेडकरनगर में 116 दिख रही थी जबकि एआरटीओ द्वारा लगभग 500 आरसी प्रेषण की सूचना दी गयी। अतः सभी एआरटीओ कलेक्ट्रेट से मिलान अनिवार्यतः करा लें।
शासन एवं परिवहन आयुक्त महोदय द्वारा सभी टैम्पो-टैक्सी में चालक के नाम, चालक का मोबाइल नंबर एवं चालक का आधार नंबर पठनीय रूप से अंकित करने के निर्देश दिये गये है जिसके क्रम में आरटीओ द्वारा निर्देश दिये गये कि इसका तत्काल सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिये गये और 24 जुलाई तक आख्या भेज दें।
आयुक्त महोदय द्वारा मण्डलीय कर करेत्तर समीक्षा बैठकों कानून व्यवस्था एवं आयुक्त महोदय एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी एआरटीओ को दिये गये।
माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुये कार्यालय के आस-पास यदि को अतिक्रमण, अनाधिकृत व्यक्तियों के खिलाफ जिला प्रशासन एवं पुलिस से समन्वय कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करें। अयोध्या मण्डल के समस्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को कार्यालय को पारदर्शी एवं अनाधिकृत व्यक्तियों के हस्तक्षेप से मुक्त रखने तथा काउण्टर से कार्य ही कार्य सम्पादित किये जाने के संबंध में भी निर्देशित किया गया।
आरटीए बैठक में दिये गये निर्देशों का भी अनुपालन कर आख्या और धारा-86 में संस्तुतियाँ तत्काल, सर्वे रिपोर्ट शीघ्र भेंजी जाय।
आरटीओ द्वारा बताया गया कि जो वाहन स्वामी निर्धारित समयावधि में कर जमा नहीं कराते हैं उनके विरूद्ध कर की वसुली भू-राजस्व की भाँति की जायेगी। अतः कर जमा करायें। सभी वाहन स्वामी अपना कर घर बैठे परिवहन.गोव.इन पर जा कर आन- लाइन माध्यम से कर जमा कर सकते हैं। इसके लिए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। मण्डल के ऐसे स्कली वाहन जिनके परमिट/फिटनेस समाप्त हो चके हैं वे परमिट/फिटनेस व अन्य प्रपत्र आदि अद्यतन वैध करा लें अन्यथा ऐसे स्कूली वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। अतः वाहन स्वामी तत्काल अपने प्रपत्र वैध करा ले। आरटीओ द्वारा संभाग के समस्त एआरटीओ को निर्देश दिये गये कि अपने-अपने जनपद के सभी स्कूली गाड़ियों के मानको व पते का सत्यापन कर लें।
डीलर्स वाहन विक्रीत करते ही तत्काल प्रपत्र भली-भाँति जाँचते हुए, सही पते प्रमाण के साथ पोर्टल पर अपलोड करें जिसे एआरटीओ/पंजीयन अधिकारी नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए 07 दिन के अन्दर वाहन का पंजीयन सुनिश्चित करायें। जनता को पंजीयन पुस्तिका समय पर उपलब्ध करायी जाय। ऐसे डीलर जो एचएसआरपी अपने पास रखें है, उनको वाहनों में नही फिट किया गया है ऐसे डीलर्स के विरूद्ध परिवहन आयुक्त महोदय को रिपोर्ट भेंजी जाय।
भारत सरकार के निर्देश पर डेटा क्लीनिंग अर्थात परिवहन प्रपत्रों या आनलाइन डेटा में कोई विसंगति हो तो उसे सही करने का अभियान चालाया जा रहा है। अतः वाहन स्वामी, डीलर आदि इस संबंध में अपना प्रार्थना पत्र दे सकते हैं एवं इस संबंध में संभाग के सभी एआरटीओ को निर्देश दिये गये कि अभिलेखों का परीक्षण करते इस प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराएँ|
निजी वाहनों का कमर्शियल प्रयोग, एचएसआरपी आदि पर भी प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही व आईजीआरएस, दर्पण पोर्टल पेण्डेन्सी, जागरूकता बैठकें आदि के निर्देश दिये गये। बैठक में आरटीओ सुश्री ऋतु सिंह, एआरटीओ सुल्तानपुर अल्का शुक्ला, एआरटीओ अयोध्या आर.पी. सिंह, एआरटीओ अम्बेडकरनगर सतेन्द्र यादव एवं कर्मचारी उपस्थित थे.