कार्यकर्ता पूंजी हैं इन्हें संभाल कर रखिए : संदीप बंसल

लखनऊ : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की लखनऊ महानगर के सत्र 2024 26 की कार्यकारिणी की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित श्रेष्ठ कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संदीप बंसल ने कहा कि किसी भी संगठन के कार्यकर्ता उसकी पूंजी होते हैं और पूंजी हमेशा संभाल कर रखी जाती है इसलिए कार्यकर्ता रूपी पूंजी को हमेशा संभालना चाहिए और जो श्रेष्ठ कार्यकर्ता होते हैं उन कार्यकर्ताओं का सदैव सम्मान होना चाहिए इसकी भी चिंता प्रमुख संगठन कर्ताओं को करते रहनी चाहिए इस परिपाटी को आगे बढ़ते हुए व्यापार मंडल लखनऊ महानगर की इकाई सत्र 2024 2026 के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन द्वारा सम्मानित किया जा रहा है और बाकी समस्त कार्यकर्ताओं से यह अपेक्षा की जा रही है कि अगले वर्ष वह सब भी इस श्रेणी में शामिल होंगे
बंसल ने कहा कि इस कार्य प्रणाली का पालन प्रदेश और देश के सभी संगठनों में किया जाएगा आपके इकाई के शपथ ग्रहण के पहले वर्ष की वर्षगांठ पर आपको समीक्षा करनी होगी अपनी इकाई की श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए निष्क्रिय पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए अवसर देना होगा और यदि एक महीने के अंदर उनमें परिवर्तन ना आए तो ऐसे निष्क्रिय पदाधिकारी को परिवर्तित करके अन्य सक्रिय पदाधिकारी को शामिल करना होगा और 2 वर्षों के बाद पुनः यदि लगता है की कार्यकारिणी ठीक काम कर रही है तो उसे कार्यकारिणी का चुनाव किया जा सकता है।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी के नेतृत्व में श्रेष्ठ कार्य करने वाले पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें वेद रतन श्रीवास्तव, अनुज गौतम, रमेश सिंह,अंकित जैन, अमरनाथ चौधरी, सुनित साहू,रमेश शुक्ला, हरीश मलानी, पहलाद राजपूत, अरविंद मित्तल, सरबजीत सिंह, फुरकान कुरैशी, मो सालिम, डा. शाश्वत विद्याधर, दीपेश गुप्ता, नितिन श्याम अग्रवाल, जय मिगलानी, को सम्मानित किया गया इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रिपन कसल, युवा महामंत्री प्रदेश आकाश गौतम, देश महिला महामंत्री एकता अग्रवाल ने श्रेष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारीयों को बधाई दी।