अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत रू. 12.13 करोड़ की लागत से स्वामी नारायन छपिया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास
गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बस्ती-गोंडा खंड पर स्थित स्वामी नारायन छपिया स्टेशन एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है। यहाँ से स्वामी नारायण मंदिर, छपिया की दूरी 0.5 किमी. है। स्वामी नारायण सम्प्रदाय के प्रवर्तक श्री स्वामी नारायण जी का जन्म उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के अंतर्गत छपिया नामक गाँव में हुआ था तथा यहाँ पर श्री स्वामी नारायण जी का भव्य मंदिर है, जहाँ देश-विदेश से श्रद्धालु वर्ष पर्यन्त आते रहते हैं। ‘अमृत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत रू. 12.13 करोड़ की लागत से स्वामी नारायन छपिया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है।
स्वामी नारायन छपिया स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर सर्कुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को सम्मिलित करते हुये स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण, प्लेटफॉर्म सरफेस का उन्नयन, स्टेशन परिसर में उन्नत लाइटिंग, वाटर बूथ, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियाँ, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय एवं शौचालयों का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य सम्पन्न किये जा रहे हैं।
‘अमृत स्टेशन योजना‘ के अंतर्गत स्वामी नारायन छपिया स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार का 80 प्रतिशत तथा पोर्टिको, आधुनिक प्रसाधन एवं एग्जीक्यूटिव लाउन्ज का 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। प्लेटफॉर्म संख्या 1 एवं 2 का उच्चीकरण एवं सतह में सुधार का कार्य पूरा कर लिया गया है। कवर्ड एरिया में ग्रेनाइट लगाने का कार्य 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। यात्री सुविधाओं के अंतर्गत यात्रियों के बैठने हेतु यात्री छाजन (स्मॉल शेल्टर), एफ.ओ.बी. एवं प्लेटफॉर्म पर शेड का कार्य पूर्ण हो चुका है। 250 वर्गफीट में वेटिंग हॉल, 01 एग्जीक्यूटिव लाउन्ज, महिलाओं एवं पुरुषों के लिये एक-एक ट्वायलेट ब्लॉक बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। दिव्यांग यात्रियों के अनुकूल इस रेलवे स्टेशन पर रैम्प, पार्किंग, दिव्यांग ट्वायलेट, नल एवं टिकट आरक्षण खिड़की की सुविधा उपलब्ध होगी। इन कार्यों के पूरा होने से स्वामी नारायन छपिया स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को उन्नत यात्रा सुविधा मिलेगी तथा सुखद यात्रा का अनुभव होगा।
वर्तमान में स्वामी नारायन छपिया स्टेशन पर विभिन्न नगरों एवं महानगरों को जाने वाली 01 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन तथा 03 सवारी गाड़ियों का ठहराव है।