पीएनबी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 159 फीसदी बढ़ा
लखनऊ : सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 3252 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के शुद्ध लाभ 1255 करोड़ रूपये की तुलना में यह 159 फीसदी अधिक है।
पीएनबी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अतुल कुमार गोयल ने शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि आस्तियों पर प्रतिलाभ (रिटर्न आन असेट) वित्त वर्ष 2024 की प्रथम तिमाही में 0.34 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की प्रथम तिमाही में 0.82 फीसदी हो गया। इस अवधि में इक्विटी पर रिटर्न (आरओई) वित्त वर्ष 2024 के पहले तिमाही में 7.50 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 16.82 फीसदी हो गया।
वित्तीय परिणामों के मुताबिक शुद्ध ब्याज आय वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 9,504 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 10,476 करोड़ रूपये हो गई, जो वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 10.23 फीसदी का सुधार दर्शाता है। परिचालन लाभ वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 10.27 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 6,581 करोड़ रूपये हो गया। सकल एनपीए अनुपात वर्ष दर वर्ष आधार पर 275 बीपीएस से सुधरकर जून 2024 को 4.98 फीसदी हो गया, जो जून 2023 को 7.73 फीसदी था। शुद्ध एनपीए अनुपात जून 23 से वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 138 बीपीएस सुधरकर जून 24 को 0.60 फीसदी हो गया, जो जून 2023 को 1.98 फीसदी था।
पीएनबी का वैश्विक कारोबार वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 10.03 फीसदी बढ़कर जून 2024 को 24,36,929 करोड़ रूपये हो गया, जो जून 2023 को 22,14,741 करोड़ रूपये था। वैश्विक जमाराशियों में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 8.50 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। वैश्विक अग्रिम वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 12.20 फीसदी बढ़ा है। ऋण-जमा (सीडी) अनुपात जून 2024 में सुधरकर 73.05 फीसदी हो गया, जबकि मार्च 2024 में यह 71.79 फीसदी और जून 2023 में 70.64 फीसदी था।
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में बचत जमाराशियाँ 4.4 फीसदी की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज करते हुए 4,84,377 करोड़ रूपये हो गईं। जून 2024 में कुल रिटेल ऋण 14.4 फीसदी वर्ष-दर-वर्ष बढ़कर 2,34,564 करोड़ रूपये हो गया। बैंक ने कोर रिटेल अग्रिम के तहत 15.5 फीसदी की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज की। आवास ऋण 14.7 फीसदी वर्ष-दर-वर्ष बढ़कर 1,01,796 करोड़ रूपये हो गया। वाहन ऋण में वर्ष-दर-वर्ष 26.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 21,726 करोड़ रूपये तक पहुँच गया। कृषि अग्रिम वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 15.8 फीसदी बढ़कर 1,68,503 करोड़ रूपये हो गया | एमएसएमई अग्रिम वर्ष-दर-वर्ष 7.9 फीसदी बढ़कर 1,42,886 करोड़ रूपये हो गया।