छत्तीसगढ़ को भगवान ने बहुत फुर्सत से बनाया है : विष्णु देव साय
सुशासन संवाद छत्तीसगढ़' कार्यक्रम आयोजित
नई दिल्ली : प्रतिष्ठित साप्ताहिक पत्रिका पाञ्चजन्य ने दिल्ली के अशोका होटल में ‘सुशासन संवाद छत्तीसगढ़’ का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी भी उपस्थित रहे। सुशासन संवाद छत्तीसगढ़ कार्यक्रम ने राज्य के विकास और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण प्रशासनिक मुद्दों पर विचारशील चर्चाओं के लिए एक मंच का कार्य निभाया।
कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ और तत्पश्चात राज्य की प्रगति से संबंधित चर्चाओं का दौर प्रारम्भ हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम की रूपरेखा वहां उपस्थित लोगों के सम्मुख रखते हुए पाञ्चजन्य के संपादक हितेश शंकर ने कहा कि, “छत्तीसगढ़ को एस छोटा राज्य बताने से अक्सर इसकी समस्याएं राष्ट्रीय मंच पर सही तरीके से नहीं उठ पाती, किंतु सत्य यह है कि छत्तीसगढ़ कोई छोटा राज्य नहीं अपितु बिहार से भी डेढ़ गुना बड़ा है और वहां का नया रायपुर, दुनिया के सबसे आधुनिक शहरों में से एक है, इसलिए राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ की बात करना आवश्यक है।”
कार्यक्रम का पहला सत्र छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों और गांवों को समर्पित रहा जिसमें वरिष्ठ पत्रकार प्रखर श्रीवास्तव और बाल अधिकार कार्यकर्ता भुवन ऋभु मुख्य वक्ता रहे। इसके बाद कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी ने। उन्होंने नए सपने, नई सोच के साथ नए छत्तीसगढ़ का विजन लोगों के सम्मुख रखा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ने कहा “प्रधानमंत्री मोदी जी का 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य है और छत्तीसगढ़ सरकार भी उसी दिशा में तेजी से काम कर रही है।”
कार्यक्रम के अगले सत्र में राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा उपस्थित हुए और राज्य के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को लेखा-जोखा जनता के सामने रखा। पाञ्चजन्य के सुशासन संवाद छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि, “छत्तीसगढ़ के नक्सली एजेंडे को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है, मेरी नजर में नक्सलियों का एजेंडा कुछ नहीं है। हमने नक्सलवाद के खात्मे के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं और मैं
आपको विश्वास दिलाता हूँ कि अगले 2-3 साल में आप बस्तर में इंद्रावती नदी के किनारे बैठकर जरूर आनंद ले सकेंगे।”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की गरिमामय उपस्थिति से पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य की विकास यात्रा को बयां करते हुए कहा कि, “छत्तीसगढ़ को भगवान ने बहुत फुर्सत से बनाया है, प्राकृतिक और खनिज सम्पदा से परिपूर्ण राज्य में अपार संभावनाएं छिपी हैं, साथ ही हम राज्य की वन सम्पदा पर भी शोध कर रहे हैं और आने वाले समय में हमारी ये सम्पदा राज्य के विकास के अगले पायदान पर ले जाने में बहुत बड़ा योगदान निभाएगी।” ”
कार्यक्रम का समापन एक पुरस्कार समारोह के साथ हुआ। वरिष्ठ साहित्यकार राजीव रंजन को उनके अमूल्य योगदान के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया और नक्सल प्रभावित इलाकों में कवरेज के दौरान अपनी जान गंवाने वाले, दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू को भी मरणोपरांत सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में पाञ्चजन्य के संपादक हितेश शंकर ने कार्यक्रम में आए प्रतिभागियों, वक्ताओं और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।