जुझारू व्यापारी नेतृत्व की टीम तैयार शपथ ग्रहण 20 जुलाई को
I A S से बढ़कर है व्यापारी का महत्व : संदीप बंसल
लखनऊ : देश की अर्थव्यवस्था को चलाने वाले सबसे अधिक राजस्व रोजगार देने वाले व्यापारी का महत्व किसी भी आई ए एस अधिकारी से बढ़कर है क्योंकि प्रदेश और केंद्र सरकारों को चलाने का काम सामाजिक ताने-बाने को व्यवस्थित करने का काम व्यापारी करता है इसलिए उसका महत्व हर हाल में किसी भी नौकरशाह से बढ़कर है यह उद्गार अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल ने आज संगठन के मुख्यालय पर लखनऊ महानगर के पदाधिकारी के बीच व्यक्त किया
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जुझारू एवं ईमानदार नेतृत्व की लखनऊ महानगर की नई टीम के चुनाव का कार्य संपन्न करते हुए शपथ ग्रहण समारोह 20 जुलाई दिन शनिवार को आयोजित होगा इसकी जानकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल ने देते हुए बताया की महानगर अध्यक्ष पद पर अभी तक प्रदेश के मीडिया प्रवक्ता का काम देख रहे सुरेश छाबलानी को शपथ दिलाई जाएगी उनके साथ 53 पदाधिकारियो की टीम शपथ लेगी
संगठन मुख्यालय पर आयोजित आज की बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ के वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, महामंत्री अनुज गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह, उपाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी, ऋषि गुप्ता, महेश राठौर मंत्री अंकित जैन उपस्थित थे।