उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

कांग्रेस का देश व्यापी भागीदारी न्याय आंदोलन नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में 25 जुलाई को

लखनऊ । कांग्रेस के देश व्यापी भागीदारी न्याय आंदोलन को और अधिक गति देने के लिए आगामी 25 जुलाई 2025 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे एवं जननायक राहुल गांधी की अगुवाई में ‘‘ओबीसी नेतृत्व भागीदार न्याय महासम्मेलन’’ का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। कार्यक्रम में देश भर से कांग्रेस के ओबीसी समाज के सभी बड़े नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। उक्त विषय पर देश के सभी राज्यों में कांग्रेस जनों द्वारा प्रेसवार्ता कर ओबीसी वर्ग के सामाजिक कार्यकर्ताओं को उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है।

इसी अनुक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन मनोज यादव ने प्रेसवार्ता कर प्रदेश के ओबीसी समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों को आगामी 25 जुलाई को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘‘ओबीसी नेतृत्व भागीदार न्याय महासम्मेलन’’ की जानकारी देते हुए शामिल होने का आमंत्रण दिया।

प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए मनोज यादव ने कहा कि आरएसएस भाजपा के शासन में सभी वर्गों के बीच सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक गैर बराबरी का लगातार बढ़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। सार्वजनिक संस्थाओं का निजीकरण ठेके और संविदा पर भर्तियां बंद हो जिससे पिछड़ वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिल सके। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार पिछड़ा, दलित और आदिवासी विरोधी नीतियों को आगे बढ़ा रही है। सरकार हजारों की संख्या में प्राथमिक सरकारी विद्यालयों को मर्जर कर बहुजन वर्ग के लोगों के बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित रखना चाहती है। इसी तरह बिजली विभाग को निजी हाथों में सौंप कर भर्तियों में आरक्षण को समाप्त करना चाहती है और निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य प्रदेशभर के किसान, गरीब, मजदूर और कमजोर तबकों के ऊपर अनुचित बोझ डालना चाहती है।

श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार पिछड़े वर्ग के लोगों की हत्याएं हो रही है जिसमें घोर प्रशासनिक लापरवाही और पक्षपात कर कमजोर तबकों के साथ अन्याय किया जा रहा है। भाजपा सरकार की सभी नीतियां पिछड़ें दलितों को संविधान द्वारा प्रदत्त हक अधिकारों को छीनने की नीयत से थोपी जा रही हैं। जिसमें मुख्य रूप से निजीकरण, संविदाकरण, आरक्षण घोटला, लेटरल एन्ट्री, एनएफएस, सरकारी स्कूलों को बंद करना, दशकों बाद भी मध्य प्रदेश में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का लागू न किया जाना, जातिगत जनगणना कराने में देरी, वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ आदि मुद्दें शामिल हैं।

प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन मनोज यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार में पिछड़ें, दलितों, के साथ दिन-प्रतिदिन जातीय भेदभाव के नाम पर अमानवीय घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिसको लेकर कांग्रेस नेतृत्व गंभीर है और समाज के पिछड़ा, दलित, वर्ग के लोगों के साथ हो रहे क्रूर अन्याय के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक पूरी मजबूती के साथ उनकी आवाज उठा रही है और उनके हक और अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्पित है।

मनोज यादव ने कहा कि अभी 15-16 जुलाई को बेंगलुरु में कांग्रेस के OBC विभाग की नेशनल एडवाइजरी काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जी, पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत जी,  ओबीसी डिपार्मेंट के अध्यक्ष अनिल जयहिंद सहित देश भर के कांग्रेस पार्टी के पिछड़े वर्ग के सभी बड़े नेता उपस्थित रहे! इसी बैठक में ही 25 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले OBC नेतृत्व भागीदारी महासम्मेलन की रणनीति तय की गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button