अल्ट्रावायलेट ने लॉन्च किया एफ77 सुपर स्ट्रीट – पावर, परफॉर्मेंस और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो

नई दिल्ली : भारत की सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता, अल्ट्रावायलेट, ने आज अपनी अत्यधिक प्रत्याशित एफ77 सुपर स्ट्रीट को लॉन्च किया। यह मोटरसाइकिल स्ट्रीट राइडिंग के अनुभव को नया आयाम देने के लिए डिज़ाइन और इंजीनियर की गई है। इन-हाउस रिसर्च और डेवलपमेंट के माध्यम से विकसित यह मोटरसाइकिल ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।
एफ77 सुपर स्ट्रीट – दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस टेक्नोलॉजी
एफ77 सुपर स्ट्रीट 10.3 kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो 30 kW (40.2 hp) की पीक पावर आउटपुट प्रदान करती है। यह 100 Nm की पीक टॉर्क उत्पन्न करती है और मात्र 2.8 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 155 किमी/घंटा और आईडीसी रेंज 323 किमी है।
एफ77 सुपर स्ट्रीट में तीन स्तरों का ट्रैक्शन कंट्रोल, दस स्तरों का डायनेमिक रीजन, हिल होल्ड, मूवमेंट अलर्ट्स और डेल्टा वॉच जैसी सुविधाएँ दी गई हैं। इसमें डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (यू.वी.डी.एस.सी) भी शामिल है, जो रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग और एबीएस को सहज रूप से मॉड्युलेट करता है।
अल्ट्रावायलेट ने अपने टाइप 2 इंटरफेस यू.एल.वाई.एन.सी को भी लॉन्च किया है, जिससे अब ई-टू-डब्ल्यू मालिक 4000+ ऐसी कार चार्जिंग स्टेशनों और 100,000+ टाइप 2 कार चार्जर्स पर अपने वाहन को चार्ज कर सकते हैं। इसकी कीमत मात्र ₹2,999 है और इसे अल्ट्रावायलेट की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
एफ77 सुपर स्ट्रीट दो वेरिएंट्स – एफ77 सुपर स्ट्रीट और एफ77 सुपर स्ट्रीट रीकोन में उपलब्ध होगी। यह चार रंगों – टर्बो रेड, आफ्टरबर्नर येलो, स्टेलर व्हाइट और कॉस्मिक ब्लैक में आएगी। इसकी बुकिंग 31 जनवरी 2025 से अल्ट्रावायलेट की वेबसाइट पर शुरू होगी और डिलीवरी मार्च 2025 से प्रारंभ होगी। इसकी शुरुआती कीमत ₹2,99,000 है।