श्री खाटू श्याम मंदिर में धूमधाम से मनाया जायेगा श्री श्याम जन्मोत्सव
लखनऊ : बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम परिवार के महामंत्री रुपेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार श्री खाटू श्याम बाबा का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा जिसमें 12 नवंबर श्री श्याम यात्रा सुबह 7:00 बजे नरही स्थित राम दास मंदिर निकट पेट्रोल पंप से श्री श्याम ध्वजा यात्रा प्रारंभ होकर मंदिर प्रांगण को पहुंचेगी जन्मोत्सव पर बाबा का भव्य दरबार कलकत्ता के कलाकारों से बनाया गया हैं। बाबा के दर्शन के लिए मन्दिर सुबह से मध्यरात्रि तक खुला रहेगा। वहीं शाम को भजन संध्या आओ जन्मदिन बाबा को कार्यक्रम में भजन गायक पवन मिश्रा, अंजू यादव, मयंक कश्यप, अनुष्का मिश्रा, राम, नीतू शर्मा द्वारा भजनों का गुलदस्ता पेश करेगा।
कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम बाबा को 56भोग लगाया जाएगा मध्यरात्रि को मिल्क केक काट कर जन्मदिन उत्सव मनाया जाएगा।
प्रवक्त अनुराग साहू बताया कि 13 नवंबर को ब्रज अनुरागी पूनम दीदी द्वारा भजन सायं 8बजे मन्दिर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।