रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर लगाकर मनाया गया स्व.एस एम पारी का जन्मदिवस
लखनऊ । मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के संस्थापक एवम वरिष्ठ फोटोग्राफर स्व. एस एम पारी के जन्मदिवस पर ब्लड डोनेशन और मेडिकल जांच का शिविर लगाया गया। मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब की प्रभारी और फोटो वॉयस पत्रिका की संपादक मंजू श्रीवास्तव ने बताया कि यह शिविर एच डी एफ सी बैंक और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित हुए. बैंक के सहयोगी में स्टेट हेड सौरभ श्रीवास्तव,आपरेशन हेड उमेश मिश्रा , नित्यानंद पाण्डे, लगातार कैम्प में सभी का उत्साह वर्धन करते रहे ।के जी एम यू के टीम सदस्यो में डा नेहा सिंह, सहायक राम निवास, ब्रजेश यादव, दिनेश गौतम, के संयोजन में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। ब्लड डोनेट करने वालो में योगेश आदित्य जो पिछले पैंतीस वर्ष से ब्लड डोनेट कर रहे हैं, कुदरत खान जो पूरे देश में ब्लड डोनेशन करने वाली संस्थाओं को एक मंच पर लाकर पूरे देश में सभी जरुरतमंदों की ब्लड की आवश्यकता पूर्ति कर रहे हैं। आकाश गौतम अभी तक सत्तावनबार , अशोक कुमार नवरत्न ने पैंतीसवीं बार ,जुबेर अहमद ,सागर , ज्योति किरन अवस्थी, वामिक खान, रईस अहमद, ,सुधा बाजपेई, अभिषेक मिश्रा, अमरनाथ रावत, विजय सिंह सनी, अंबर राज, हेमलता नेगी , अभिषेक माथुर, सुनील रावत, मनु चंद्रा, नवनीत गुप्ता, गजेन्द्र रावत , दिनेश मिश्रा, फरहीन, रवि कुमार, दिव्यांश,देवेश,समर्थ सक्सेना, ज़रगाम रिज़वी, सज्जाद,नीरज जायसवाल सहित तमाम जनसामान्य लोगों ने कैम्प का लाभ लिया इसके साथ ही क्लब के सदस्यों ने केक काटकर उनको श्रद्धांजलि दी।