उच्च शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को दिया आगरा के विकास संबंधी ज्ञापन

लखनऊ / आगरा : प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर आगरा के सर्वांगीण विकास से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी आगरा के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता भी उपस्थित रहें।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से आगरा में प्रस्तावित नक्षत्रशाला के शीघ्र भूमि पूजन एवं शिलान्यास की तिथि तय करने, यमुना डाउन स्ट्रीम में बैराज के निर्माण, वेदान्त मंदिर से हाथी घाट तक यमुना किनारे चौपाटी की तर्ज पर पार्क एवं सार्वजनिक स्थल विकसित करने तथा पालीवाल पार्क परिसर में बाल विहार, लंगड़े की चौकी स्थित हनुमान मंदिर के पास नाले के निर्माण की मांग शामिल रही।
मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान मंत्री उपाध्याय ने अनुरोध किया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना नक्षत्रशाला के भूमि पूजन एवं शिलान्यास की तिथि शीघ्र तय की जाए ताकि निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने कहा कि नक्षत्रशाला के निर्माण से छात्रों को खगोलशास्त्र के रहस्यों को समझने का अवसर मिलेगा, जिससे शैक्षिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। यमुना डाउन स्ट्रीम में प्रस्तावित बैराज तथा वेदान्त मंदिर से हाथी घाट तक चौपाटी की तर्ज पर सौंदर्यीकरण कार्यों के माध्यम से आगरा शहर को एक नया स्वरूप प्राप्त होगा। इससे न केवल पर्यटन को गति मिलेगी बल्कि आगरा के नागरिकों को भी शाम के समय घूमने व विश्राम के लिए सुंदर एवं सुरक्षित स्थल उपलब्ध होंगे। इसी प्रकार पालीवाल पार्क में बाल विहार के विकास एवं लंगड़े की चौकी स्थित हनुमान मंदिर के समीप नाले के निर्माण से स्थानीय स्वच्छता और साफ-सफाई में भी सुधार होगा।
उल्लेखनीय है कि मंत्री उपाध्याय के प्रयासों से लगभग एक वर्ष पूर्व पंचकुइयां रोड स्थित जीआईसी फील्ड के सामने नक्षत्रशाला स्थापित किए जाने हेतु मंत्रिपरिषद द्वारा निर्णय लिया गया था। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की भूमि के हस्तांतरण को भी मंत्रिपरिषद की स्वीकृति मिल चुकी है।