सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य), कुदेसिया फाटक एवं रोड संख्या 4 तथा सीनियर सेक्शन इंजीनियर (विद्युत) पूर्व एवं पश्चिम के कार्यालय का गहन स्वच्छता निरीक्षण
बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘‘ मिशन के अन्तर्गत ’स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024’ का आयोजन 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2024 तक ई.एन.एच.एम. एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने इज्जतनगर स्थित सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य), कुदेसिया फाटक एवं रोड संख्या 4 तथा सीनियर सेक्शन इंजीनियर (विद्युत) पूर्व एवं पश्चिम के कार्यालय का गहन स्वच्छता निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्वच्छता अभियान के पूर्व एवं उपरांत की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। सभी निरीक्षण स्थलों पर उच्चस्तरीय स्वच्छता पर उन्होंने संतोष एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्य स्थल पर सदैव स्वच्छता के उच्चस्तर को भविष्य में भी बनाये रखें। रेल पथ के किनारे निराकृत सामग्री एकत्र न होने दें और त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकृत सामग्री के निस्तारण की व्यवस्था करें। सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य), कुदेसिया फाटक के कार्यालय परिसर में मंडल रेल प्रबंधक ने वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अरुण कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) मनीष गंगवार, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रवेश कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम.) शुभम कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।