उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
बारिश की दृष्टिगत नगर आयुक्त गौरव सिंह द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर जल निकासी सुनिश्चित कराए
गोरखपुर। आजकल बारिश की दृष्टिगत नगर आयुक्त गौरव सिंह द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर जल निकासी सुनिश्चित कराए। नगर आयुक्त द्वारा मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास एचपी स्कूल वाली गली, गोपालपुर दाउदपुर, विजय चौराहे के पास सहित अन्य तमाम स्थानों का निरीक्षण किया। एवं समस्त जोनल अधिकारी, सफाई निरीक्षक एवं निर्माण विभाग के समस्त अभियंता को लगातार क्षेत्र में रहकर नालियों की सफाई करते रहने एवं जल भरा वाले स्थान पर स्थापित पंप सेट एवं संपवेल को लगातार चलने चलते रहने हेतु निर्देशित किया गया।