भारतीय सर्वजन पार्टी गोरखपुर के सभी विधान सभा सीटो पर लड़ेगी चुनाव : अशोक निषाद
भासपा को मजबूत करने व जनसमस्याओं पर हुई चर्चा
गोरखपुर (चौरी चौरा) जनपद के विभिन्न जन समस्याओं तथा पार्टी को मजबूत व जिला कार्यसमिति को विस्तार करने के लिए भारतीय सर्वजन पार्टी की एक आवश्यक बैठक भावपुर स्थित बंजारी देवी शक्तिपीठ स्थल पर संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद जी उपस्थित रहे है, बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान पर बल दिया गया, बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद ने कहा गोरखपुर जिला में दस हजार नये सदस्य बनाए जाएंगे श्री निषाद ने कहा तहसील क्षेत्र में विपक्ष के राजनीतिक दलों को भाजपा सरकार के दबाव में स्थानीय प्रशासन धरना प्रदर्शन की सहमति नहीं दे रहा है, सरकार के इशारे पर राजनीतिक दलों व लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है, जन समस्याओं को दबाने का कार्य हो रहा है, जिलाध्यक्ष सुमित निषाद ने कहा थाना क्षेत्रों में अपराधी भय मुक्त है, पूरा क्षेत्रवासी चोरो के आतंक से भयवित है, बैठक में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष डा. रामप्रसाद निषाद, सुमित निषाद, प्रभुदयाल निषाद, एडवोकेट श्रवण कुमार निषाद, राजेश चौहान, गोरख प्रसाद यादव, मिथिलेश निषाद, श्याम निषाद, संदीप कुमार,भीम निषाद सहित अदि लोग उपस्थित रहे।