राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ रोहित अग्रवाल ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार रोहित अग्रवाल ने भारत मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। यह कैंप शहजाद अजगर जो कि इस संस्था के सेक्रेटरी हैं, द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी ताहिरा हसन जी, भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी जी. एन. शुक्ला व वैश्य संगठन से जुड़े चंचल गुप्ता ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।
यह कैंप लखनऊ में बालू अड्डे के सामने आयोजित किया गया, जहां बस्ती में लगभग 400 परिवार रहते हैं। सभी परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई एवं प्राथमिक जांच कर कर मुफ्त दवाई वितरण भी की गई।
रोहित अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड की योजना स्वास्थ्य भारत की ओर एक बड़ा मील का पत्थर है, हम सबको इसकी जानकारी के साथ-साथ इसके लाभों को आम जन-मानस तक पहुंचना चाहिए, ताकि इलाज में रुपयों की कमी से किसी भी व्यक्ति को समस्या ना हो।