उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

रूमी फाउंडेशन ने मुजफ्फर अली द्वारा संयोजित 8वां वाजिद अली शाह फेस्टिवल मनाया

दो प्रस्तुतियों दिल ए नाज़ुक (कथक प्रस्तुति) और दास्तान ए वाजिद अली शाह के नाम रहा फेस्टिवल

लखनऊ : रूमी फाउंडेशन लखनऊ चैप्टर द्वारा प्रस्तुत मुजफ्फर अली द्वारा कल्पित एवं निर्देशित 8वां वार्षिक वाजिद अली शाह फेस्टिवल दिल ए नाज़ुक और दास्तान ए वाजिद अली शाह 27 जुलाई को लखनऊ के पांच सितारा होटल ताज महल में धूमधाम से मनाया गया । शिवानी वर्मा द्वारा वाजिद अली शाह द्वारा लखनऊ को याद करते हुए एक ग़ज़ल पर कथक और डॉ. हिमांशु बाजपेयी और डॉ. प्रज्ञा शर्मा द्वारा दास्तान ए वाजिद अली शाह की प्रस्तुति की गई ।

वाजिद अली को एक व्यक्ति, एक इंसान और एक कलाकार के रूप में जाना जाना चाहिए था।

रूमी फाउंडेशन ने 2013 में गोमती पर एक बैले के साथ समग्र संस्कृति के संरक्षण के लिए वाजिद अली शाह महोत्सव की स्थापना की थी। वाजिद अली शाह महोत्सव की स्थापना रूमी फाउंडेशन के लखनऊ चैप्टर द्वारा संस्कृतियों के संरक्षण के लिए की गई थी।

अवध के अंतिम नवाब वाजिद अली शाह ऐसे ही एक प्रतीक थे, जिन्होंने जीवन के आनंद और संस्कृति के उत्सव के लिए एक विशाल स्वाद का परिचय दिया – कविता, ग़ज़ल, ठुमरी, दादरा और कथक नृत्य…

वाजिद अली फेस्टिवल की दो प्रमुख प्रस्तुतियों दिल ए नाज़ुक (कथक प्रस्तुति) और दास्तान ए वाजिद अली शाह पर प्रकाश डालते हुए *फिल्म डायरेक्टर मुज़फ्फर अली* ने बताया कि वाजिद अली शाह को अंग्रेजों ने काफी बदनाम किया तब जाकर कहीं हटा पाए इनको लेकिन उससे हमारी संस्कृति का क्या नुकसान हुआ, क्या उनका कॉन्ट्रिब्यूशन था, किस नेचर के थे,क्या उनकी लाइफ थी आदि इन्ही विषयों को लेकर रूमी फाउंडेशन ने डॉ हिमांशु बाजपेई को दास्तान ए वाजिद अली शाह की प्रस्तुति हेतु जिम्मेदारी सौंपी. इससे क्या होगा कि लोगों तक उनकी जिंदगी की हकीक़त पहुँच जाएगी.

यह दास्तान रिसर्च पर आधारित है और इसकी प्रस्तुति भी पहली बार की जा रही है दास्तान का जो एक नया मीडियम शुरू हुआ है इसमें लोगों की काफी रूचि है अच्छी दास्तान आपके माइंड को पकड़ लेती है छोडती नहीं।

*मुज़फ्फर अली ने आगे कहा* कि वाजिद अली शाह को चाहने वाले दुनिया में बहुत लोग हैं लखनऊ के बाद इस दास्तान ए वाजिद अली शाह की प्रस्तुति दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में की जाएगी।

कत्थक नृत्य वाजिद अली शाह की एक ग़ज़ल पर आधारित है जो मैंने कंपोज़ किया है और रिसाइट भी किया है पूनम चौहान ने इसे गाया है उन्होंने आगे बताया कि वाजिद अली शाह का जो मैं पॉवर है वह यही है कि एक मजलूम को वो भी एक आर्टिस्ट को उसकी जड़ों को उखाड़ कर फेंक दिया जब कि उसकी जड़ों के साथ पूरा समाज जुदा था तो उसका रिएक्शन कभी न कभी तो होगा ।

1857 पर राही मासूम रजा द्वारा लिखित गोमती नामक बैले, शुभा मुद्गल के गायन के साथ 2013 में महोत्सव की शुरुवात हुई थी।

इसके बाद पिछले दशक में लखनऊ के विरासत स्मारकों के रूप में इंद्र सभा, राधा कन्हैया का किस्सा, यमुना दरिया प्रेम का, रंग और गंगानामा जैसे भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
वाजिद अली शाह महोत्सव के इन संस्करणों ने उनकी विरासत उनकी जमीन से जुड़े लोगों में एक नई सांस्कृतिक संवेदनशीलता और समन्वयवाद पैदा किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button