पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनजीत सिंह ने ट्रांस शारदा क्षेत्र पीलीभीत के कई गांव का दौरा कर जनता की समस्याओं को सुना
पीलीभीत : भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनजीत सिंह अपने साथियों के साथ ट्रांस शारदा क्षेत्र पीलीभीत के कई गांव का दौरा कर जनता की समस्याओं को सुना और जनता की आवाज को अधिकारियों तक पहुंचाया उन्होंने क्षेत्र के ग्राम नरहोसा, राणाप्रताप नगर, श्रीनगर,गांधीनगर,आजाद नगर,शांति नगर, रामनगर, चंदननगर, नेहरू नगर, भर जूनया आदि गांव का दौरा कर जनता की समस्याओं को सुना.
कई गांव में राहत सामग्री की किट नहीं पहुंची थी उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर किट को जनता के बीच में बांटने का आग्रह किया कई गांव में किसानों की हुई खराब फसलों का सर्वे नहीं हुआ था लेखपालों से बातचीत करके सर्वे करने के लिए भी कहा मनजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र का बाढ़ के कारण ज्यादातर सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से बात करके उक्त सड़कों को शीघ्र से शीघ्र सही करवाने को कहा है.
जिला पंचायत से लगे कई खड़ंजे क्षतिग्रस्त हो गए हैं शीघ्र जिला पंचायत से को सही करवाया जाएगा ग्रामीणों की मांग पर नेहरू नगर से डेरा की जाने वाले 1 किलोमीटर खड़ंजे को भी उन्होंने कहा कि शीघ्र लगाया जाएगा मनजीत सिंह ने क्षेत्र की जनता से कहा शारदा क्षेत्र की जनता का मुख्य मुद्ददा शारदा नदी पर तटबंध, और विस्थापित परिवारों की भूमि को भूमि धरी का अधिकार, है इन दोनों मुद्दों को सरकार से करवाया जाएगा अगर तब भी नहीं होता है तो जनता के साथ मिलकर संघर्ष करने को बहुत तैयार है उनके साथ ग्राम प्रधान पलविंदर सिंह,बिट्टू सिंह, गुरजीत सिंह बाजवा, पप्पू कोटेदार,पूर्व प्रधान सकटू राम, डॉ सलीम, चौधरी पदम सिंह, निशांत सिंह, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सहित कई लोग उपस्थित रहे.