उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

कृषि क्षेत्र में बढ़े निवेश व नीतियों में हो बदलाव : राष्ट्रीय लोकदल

लखनऊ : रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने जारी एक बयान में केंद्र सरकार से बजट सत्र में कृषि पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि बजट सत्र से पूर्व केंद्र सरकार ने कृषि व किसानों की समस्याओं को समझते हुए उन्हें प्राथमिकता पर लिया है पर सरकार को यह भी समझना पड़ेगा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि किसानों की आय बढ़े साथ ही बदलते समय के साथ परंपरागत कृषि के तरीक़ों के साथ एक समन्वय स्थापित करते हुए कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण हेतु निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाए।

वैसे भी पिछले दस वर्षों में सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक सशक्त आधार तो तैयार कर ही लिया है बस अब आवश्यकता उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मूलभूत सुधारों की है ।
अनुपम मिश्रा ने कहा कि कृषि क्षेत्र से संबंधित कृषि में नवाचार,पर्याप्त अनुदान ,बाज़ार की उचित व्यवस्था , प्रौद्योगिकी में विकास हो, सिंचाई ,उर्वरक आदि सुविधाओं में वृद्धि हो साथ ही कृषि क्षेत्र एवं उद्योगों के मध्य सरकार एक सेतु के रूप में यदि कार्य करें तो काफ़ी समस्याओं का समाधान कम समय में ही संभव है। आज कृषि क्षेत्र पर 42.3% लोगों की आजीविका निर्भर है और देश के सकल घरेलू उत्पाद में इसकी 18.2% की भागीदारी है बावजूद इसके इस क्षेत्र की स्थिति दयनीय बनी हुई है जबकि विगत 5 वर्षों के दौरान कृषि की औसत वृद्धि दर ही 4.18% रही है!

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button