बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने “एक पौधा जिंदगी के लिए”-सीजन 8 का आयोजन किया
मुख्य अतिथि के रूप में नम्रता पाठक और अर्पणा यादव रही मौजूद
लखनऊ। बैदही वेलफेयर फाउन्डेशन की अध्यक्ष डॉक्टर रूबी राज सिन्हा तथा महासचिव प्रशान्त प्रवीण सिन्हा व इनकी टीम ने विगत कई वर्षों से सामाजिक मामलो के अनगिनत मुद्दों पर 750 से भी ज़्यादा निशुल्क कार्यक्रम करके एक इतिहास रच दिया है।
इन्ही कार्यक्रमों में पिछले आठ वर्षों से (एक पौधा ज़िंदगी के लिए) नामक कार्यक्रम भी आयोजित करते हुए अब तक हजारों पौधों का वितरण कर चुकी हैं। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आव्हान पर (एक पौधा मां के नाम) के आगे डाक्टर रूबी राज सिन्हा व इंज.प्रशांत प्रवीण सिन्हा ने एक पौधा मां के नाम,एक पौधा भारत मां के नाम, एक पौधा पति के नाम, तो एक पौधा पत्नी के नाम साथ ही एक पौधा बच्चों के नाम तथा आने वाली जनरेशन के नाम को जोड़ते हुए पौधा लगाने का आव्हान किया।
जिसके लिए डॉक्टर रूबी राज सिन्हा ने कहा कि पौधे अपने अजीजों के नाम से लगाने और लगवाने का यही मक़सद है कि शायद इन लगाए पौधों में “अपनो का नाम” शामिल होगा तो हम आप पूरी मुहब्बत और जिम्मेदारी से इन पौधों की हिफाज़त करेंगे और इनकी परवरिश एक बच्चे की मानिंद करते हुए इनको बड़ा होते देखेंगे।* बैदही वेलफेयर फाउन्डेशन की अध्यक्ष डॉक्टर रूबी राज सिन्हा सामाजिक मुद्दों पर नित्य कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं।
उसी क्रम में आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सभागार में बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन (प्रतीक नारी शक्ति का) द्वारा आयोजित एक पौधा मां के नाम के अंतर्गत “एक पौधा जिंदगी के लिए”-सीजन 8 का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नम्रता पाठक व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।मशहूर एंकर विजय गुप्ता व इंजल प्रवीण के बेहतरीन मंच संचालन में बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉक्टर रूबी राज सिन्हा तथा महासचिव इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा ने 151 लोगों को मुकेश आनंद द्वारा मुहैया कराए पौधों में एक पौधा,अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
साथ ही, सभी 151 लोगों ने एक पौधा लगाकर उसे जीवित रखने का एवं पर्यावरण को बचाने का संकल्प भी लिया।इस मौके पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य एन एम पी वर्मा, रजिस्टर डॉ अश्वनी सिंह और एनएसएस अधिकारी डॉ अर्पित शैलेश के साथ करीब 25 लोग मैनेजमेंट टीम से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में उपमुख्यमंत्री की धर्मपत्नी नम्रता पाठक जी,भाजपा नेत्री अपर्णा यादव बिष्ट जी, नीलांश ग्रुप के डायरेक्टर और युवा नेता संतोष श्रीवास्तव, एवं रिटायर्ड लेबर कमिश्नर ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि रूप में महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सीता नेगी,भाजपा नेता शैलेन्द्र शर्मा अटल, प्रसिद्ध समाजसेवी इमरान कुरैशी,इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह,सुमन रावत, समाजसेवी अब्दुल वहीद ,पत्रकार परवेज अख्तर तथा नवल किशोर उपस्थित रहे।इन सभी वरिष्ठ जनों ने सभी लोगों को एक पौधा अंग वस्त्र प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और पौधे को जीवित रखने का संकल्प भी लिया तथा पर्यावरण के मौजूदा हालात पर सभी ने अपने अपने बेहतरीन ख्यालात जाहिर किए।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की प्रख्यात संस्थाओं के अध्यक्ष व प्रमुख और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समाजसेवी लोग जिनमें सरिता सिंह,सोनी वर्मा,शालिनी लाल, प्रीति वार्ष्णेय, योगेश विमल,गुरमीत कौर, मोनी मिश्रा,माया यादव,रागिनी श्रीवास्तव, शालिनी माथुर, प्रिया मिश्रा, कीर्ति श्रीवास्तव, वंदना गुप्ता, अजय वर्मा,परमजीत सिंह,अनिल तिवारी,अनिल सैनी,एन आलम,नौशाद बिलग्रामी,रेनू शर्मा,ज्योति,इकराम गुड्डू,हादी उमर,नेहा सिंह व अन्य सैकड़ों गणमान्य महिलाऐं उपस्थित रहीं।वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रूबी राज सिन्हा ने सभी लोगों को बहुत ही गौरवान्वित महसूस करते हुए बताया कि माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी तथा ऊoप्रo के मुख्यमंत्री योगी ने “एक पौधा मां के नाम” का अभियान अभी शुरू किया है,जबकि डॉ रूबी राज सिन्हा पिछले 7 वर्षों से लगातार “एक पौधा जिंदगी के लिए” अभियान चला रही हैं और लोगों से मात्र एक पौधा लगाने और उसे जीवित रखने की अपील कर रही हैं।
कार्यक्रम के अन्त में डॉक्टर रूबी राज सिन्हा तथा महासचिव प्रशान्त प्रवीण सिन्हा ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।