हरेला उत्सव के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री से मिले भारतीय पर्वतीय महासभा व लोक संस्कृति की धरोहर मुनाल महासभा के केंद्रीय पदाधिकारी
लखनऊ : भारतीय पर्वतीय महासभा व लोक संस्कृति की धरोहर मुनाल द्वारा हरेला उत्सव मनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट करने के लिए महासभा के केंद्रीय पदाधिकारी पहुंचे.
राष्ट्रीय संयोजक मोहन सिंह बिष्ट तथा मुनालश्री विक्रम बिष्ट ने बताया कि सावन का महीना शुरू होने से 10 दिन पहले हम लोग खेत की मिट्टी बर्तन में भरकर सात तरह के अनाज जिसे सत अनाजा भी कहते हैं के बीज होते हैं और जब वह पौधा बन जाते हैं तो उसे हम हरेला यानी की हरियाली कहते हैं उन पौधों को काटकर सबसे पहले हम अपने कुल देवता पर अर्पित करते हैं यही स्वरूप हम अपने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी को मानकर उन्हें हरियाली अर्पित कर रहे हैं. इसके साथ ही पेशावर कांड के महानायक वीरचंद सिंह गढ़वाली जी की मूर्ति व स्मारक के लिए एक पत्र मुनाल द्वारा भी दिया गया. डॉक्टर अनुपम भंडारी तथा महामंत्री ओम प्रकाश उप्रेती ने बताया पूरे प्रदेश की हरियाली के लिए हम सभी लोग 20 जुलाई को मुनालश्री विक्रम बिष्ट के जन्म दिवस पर अकबरनगर में मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में पौधारोपण करेंगे.
मुख्यमंत्री जी का तिलक आदि करने के अवसर पर अध्यक्ष डॉक्टर अनुपम भंडारी तथा मुनालश्री विक्रम बिष्ट के साथ संरक्षक पान सिंह भंडारी, राष्ट्रीय संयोजक मोहन सिंह बिष्ट, महामंत्री ओम प्रकाश उप्रेती, कमला भंडारी, मोहन चंद्र जोशी, श्रीमती हेमा डोबरियाल, दिनेश उप्रेती रजनीश डोबरियाल आदि उपस्थित रहे.
इसी श्रृंखला में 14 अगस्त को नदिया किनारे स्मृति उपवन में मां के नाम पौधे लगाए गए. भारतीय पर्वतीय महासभा द्वारा निरंतर समाज के लिए कार्य किया जाता रहा है राज्य कर्मचारियों की पेंशन के लिए भी आंदोलन किया गया रक्तदान अंगदान आदि ऐसे पुनीत कार्य किए गए.