उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

उनवल में मिला गोह जीव देख कर दहशत में लोग

वन क्षेत्राधिकारी ने सुरक्षित रेस्क्यू का निर्देश दिया

गोरखपुर । खजनी तहसील क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या-3 टेकवार में गुरुवार को देर शाम हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान गोह सरीसृप जीव मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए। पहले वह संगम तिवारी के घर के समीप नजर आया फिर रामपाल पांडेय की घर के पीछे तरफ दिखा।

बड़ी छिपकली या गिरगिट की तरह नजर आ रहे इस जीव को देख कर लोग उसे पहचान नहीं पाए। कुछ लोग उसे मगरमच्छ समझ बैठे तो कुछ ने तरह-तरह की बात बतायी. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी बांसगांव राजेश श्रीवास्तव को व्हाट्स एप पर उसकी फोटो भेज कर जानकारी मांगी गई। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गोह से घबराने की जरूरत नहीं है, अभी बारिश हो रही है सबेरे उसे रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button