उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
हुसैनाबाद ट्रस्ट के शाही जरीह के जुलूस को दफन करवाने के सिलसिले में यूपी सरकार और ज़िला प्रशासन से नवाबजादा सै. मासूम रज़ा ने की मांग
[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]
लखनऊ : हुसैनाबाद ट्रस्ट के शाही जरीह के जुलूस को दफन करवाने के सिलसिले में यूपी सरकार और प्रशासन से गुजारिश की गयी। रॉयल फैमिली ऑफ अवध के वाइस चेयरमैन, एडवायजरी बोर्ड नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा कि इमाम हुसैन की कुर्बानी इंसानियत को बचाने के लिए थी।
हर मजहब के लोग जो इमाम हुसैन से सच्ची मोहब्बत वा अकीदत रखते हैं वो सभी प्रशासन से मांग करते हैं कि शाही ज़रीहके जुलूस को हर हाल में दफन कराया जाय जिसके लिए सभी शुक्रगुजार होंगे।