मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्णय का लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए अपने फेसबुक और ट्विटर पर भी किया पोस्ट
लखनऊ । पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके आवास पर मिलकर उनके द्वारा पंतनगर, इन्द्रप्रस्थ नगर एवं रहीम नगर आदि क्षेत्रों के लोगों के सपनों के घरों को तोड़े जाने की भ्रामक खबरों का खंडन करने पर उनका आभार प्रकट किया।
उन्होंने अपने फेसबुक पेज और टविटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करते हुए लिखा भी कि इस शानदार निर्णय के लिये आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का लखनऊ पूर्वी विधानसभा की समस्त जनता जनार्दन की तरफ से हार्दिक आभार प्रकट करता हूं। विधायक ओपी श्रीवास्तव ने लिखा है कि उन्होंने जनता को पहले ही आश्वासन दिया था कि लोकमंगल के लिए समर्पित उत्तर प्रदेश के न्यायप्रिय एवं प्रजावत्सल मुख्यमंत्री निश्चित ही अपनी उदारता का परिचय देते हुए पंतनगर और इंद्रप्रस्थ नगर के प्रभावित नागरिकों को शीघ्र ही राहत प्रदान करेंगे।
लखनऊ पूर्व विधानसभा के भोले-भाले नागरिकों को काल्पनिक भय दिखलाकर सरकार के विरुद्ध बहलाने फुसलाने और राजनीतिक रोटियां सेंकने का अवसर किसी को भी नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने भ्रामक खबरों का खंडन करते हुए स्पष्ट कहा है कि पंतनगर और इंद्रप्रस्थ नगर के निवासियों की सुरक्षा और शांतिपूर्ण जीवन के लिये डबल इंजन की भाजपा सरकार दृढ़ संकल्पित है। लखनऊ पूर्वी विधानसभा के भोले-भाले नागरिकों को काल्पनिक भय व सरकार के विरुद्ध भ्रामक खबरें फैलाकर राजनीतिक रोटियां सेकने वालों को डबल इंजन की सरकार ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।