अमृत बिसारिया की धूप का बादल पुस्तक का विमोचन हुआ
मुख्य अतिथि उप लोकायुक्त दिनेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
लखनऊ। दुबई की प्रख्यात साहित्यकार/लेखिका अमृत बिसारिया की पुस्तक (धूप का बादल) का हिंदी संस्थान में उप लोकायुक्त दिनेश कुमार सिंह की मौजूदगी में विमोचन हुआ।
जब मन भटके तो किताबों से दोस्ती कर लो,जब दिल बेचैन हो तो किताबों से दोस्ती कर लो,जीवन अंधकारमय हो तो किताबों से दोस्ती कर लो।
किताब वो चीज़ है जो, अंधेरों को दूर करती है।ये बात दिल की गहराई से महसूस कर लो।हिन्दी संस्थान में मुंशी प्रेमचंद सभागार में ज्ञान की वर्षा हो रही थी।मौक़ा था प्रख्यात साहित्यकार दुबई में रहने वाली अमृत बिसारिया की लिखी किताब (धूप का बादल) के विमोचन का। जहां कई वरिष्ठ साहित्यकार समाजसेवी व राजनैतिक गलियारे के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों का जमावड़ा रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में कार्यरत उप लोकायुक्त दिनेश कुमार सिंह तथा विशिष्ठ अतिथि मशहूर साहित्यकार डॉक्टर सुल्तान शाकिर हाशमी,प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी, मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन के महामंत्री अब्दुल वहीद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
इसके उपरान्त अति विशिष्ट अतिथि एमएलसी व एस.आर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान व उपरोक्त मेहमानों द्वारा अमृत बिसारिया की लिखी पुस्तक (धूप का बादल) का विमोचन किया गया।पुस्तक में लिखी बातों पर रोशनी डालते हुए, डॉक्टर सुलतान शाकिर हाशमी ने कहा कि यकीनन इस किताब में लिखी बातें समाज को एक रोशनी देंगी, साथ ही लेखिका अमृत बिसारिया को मुबारकबाद देते हुए ये भी कहा कि दुबई में रहते हुए भी, इन्होंने हिंदुस्तान के कई मामलों के साथ लखनऊ की नज़ाकत का भी जिक्र किया है।अति विशिष्ट अतिथि पवन सिंह चौहान ने अपने वक्तत्व से सभागार में मौजूद लोगों में एक उर्जा को भर दिया, बेहतरीन अंदाज़ में किताब के महत्व को समझाते हुए, कई सामाजिक मुद्दों पर बात कही, जिसको सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। डॉक्टर उमंग खन्ना ने अपने अभिभाषण में कहा कि आज के माहौल को देखते हुए आज का आदमी कालरा टीबी से नहीं मर रहा है वो टेंशन और बेवजह की उलझनों से मर रहा है, ऐसे में किताब मन को सुकून देने और सही रास्ता दिखाने का बेहतरीन माध्यम होती हैं,इनसे लोगों को ज़रूर वास्ता रखना चाहिए। मशहूर एंकर एंड वक्ता आसिम काकोरवी के बेहतरीन मंच संचालन में कार्यक्रम में उपस्थित कई मशहूर कवि कवित्रियों व शायरा ने खूबसूरत अंदाज़ में किताबों की अहमियत के बारे में बताया, और अमृत बिसारिया की लिखी किताब की भूरि भूरि प्रशंसा की।किताबों में गहन रुचि रखने और ज्ञान बांटने के लिए प्रख्यात,20 हज़ार बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करने में प्रयासरत एस.आर ग्लोबल के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने अपनी उपस्थिति से तथा लेखिका अमृत बिसारिया को एक बेहद खूबसूरत स्मृति चिन्ह भेंट करके, साथ ही सभागार में उपस्थित सभी लोगों को तोहफ़े की शक्ल में बैग वितरित करके प्रोग्राम में चार चांद लगा दिया।इस ज्ञान वर्धक कार्यक्रम में उपलोकायुक्त दिनेश सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, डॉक्टर उमंग खन्ना, डॉक्टर सुलतान शाकिर हाशमी, डॉक्टर रीमा सिन्हा, अजीज़ सिद्दीकी, अब्दुल वहीद, ज़ुबैर अहमद,
डॉ विभा प्रकाश, डॉ मीरा कनौजिया, श्री मिश्रा, डॉ उमेश प्रकाश, सीमा श्रीवास्तव और तथा विशिष्ठ अतिथि मुकुल महान अनवर आलम, मुश्ताक बेग,रुबीना अयाज़,अख़्तर अंसारी, एन.आलम, नौशाद बिलगिरामी, आरिफ़ मुकीम, मोहम्मद इकराम, जमील मलिक, आलोक राजा, व अदीबा ख़ान तथा गिन्नी सहगल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।सभा के अन्त में साहित्यकार अमृत बिसारिया ने अपनी लिखी एक कविता सुनाई, और कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।