उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

लेफ्टिनेंट जनरल अरिंदम चटर्जी, डीजीएमएस (सेना) ने एएमसी सेंटर और कॉलेज, लखनऊ का दौरा किया।

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल अरिंदम चटर्जी, अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम), विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम), चिकित्सा सेवा महानिदेशक (डीजीएमएस) सेना और कर्नल कमांडेंट आर्मी मेडिकल कोर को आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) केंद्र एवं कॉलेज लखनऊ में गर्मजोशी से विदाई दी गई।

लेफ्टिनेंट जनरल चटर्जी सेना चिकित्सा कोर में अपनी 39 वर्षों की शानदार सेवाओं के बाद इस माह के अंत में सेवानिवृत्ति होने से पहले अपने दो दिवसीय (14 एवं 15 जुलाई 2024) विदाई दौरे पर यहां आए थे ।

इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अरिंदम चटर्जी ने लखनऊ छावनी में एएमसी युद्ध स्मारक ‘श्रद्धांजलि’ पर पुष्प चक्र अर्पित कर अर्पित कर चिकित्सा कोर के बहादुरों को श्रद्धांजलि दी। तदोपरांत सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी) परेड ग्राउंड में जनरल ऑफिसर को एक शानदार गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया।

सैन्य परंपराओं के साथ अयोजित इस सम्मान गारद टुकड़ी की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल अजय त्यागी ने संभाली। डीजीएमएस (सेना) के साथ लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, सेना मेडल (एसएम), वीएसएम, कमांडेंट, एएमसी सेंटर और कॉलेज और प्रभारी अधिकारी एएमसी रिकॉर्ड्स एवं एएमसी की कर्नल कमांडेंट भी थीं।

लेफ्टिनेंट जनरल अरिंदम चटर्जी ने एएमसी सेंटर और कॉलेज, लखनऊ के सभी रैंकों के लिए एक विशेष सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने सशस्त्र बलों के कर्मियों और उनके आश्रितों को प्रतिबद्धता, जोश और उत्साह के साथ उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया।

लेफ्टिनेंट जनरल अरिंदम चटर्जी को वर्ष 1984 में कमीशन दिया गया था और उन्होंने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं में 39 वर्षों की शानदार सेवाएं दी है। वह अस्पताल प्रशासन में विशेषज्ञ हैं और विशिष्ट ‘सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे’ से स्नातक हैं।

 

Related Articles

Back to top button