उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

दिल्ली में अवैध पार्किंग पर कार्रवाई ना होने के लिए महापौर स्वंय जिम्मेदार हैं : दिल्ली भाजपा प्रवक्ता

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की दिल्ली में अवैध पार्किंग माफिया आम आदमी पार्टी के संरक्षण में फल फूल रहा है और इसका प्रमाण है की चिन्हित अवैध पार्किंगों की शिकायत के बावजूद भी महापौर द्वारा कार्रवाई ना कराना।

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की दो से तीन माह पूर्व मैंने चांदनी चौक स्थित टाउन हाल के चारों ओर चली रही अवैध पार्किंग की शिकायत लिखित में महापौर डा. शैली ओबरॉय से की थी पर आज तक कार्रवाई नही हुई।

इसी तरह पुरानी दिल्ली5t रेलवे-स्टेशन के सामने यंगमेन टेनिस क्लब एवं सुशीला मोहन पार्क के बीच लगभग 1000 स्कूटरों का अवैध पार्किंग चल रहा है और तो और पुरानी दिल्ली रेलवे-स्टेशन के सामने ही राधे मोहन क्लब पार्किंग स्थल से तो निगम एवं दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग की मिलीभगत से यहाँ से प्राइवेट बसों का अवैध अंतर्राज्यीय बस अड्डा चल रहा है।

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है इसी तरह एक “आप” पार्षद की मिली भगत से पूरे जी.बी. रोड़ पर दोनों तरफ अवैध दो लाइन का पार्किंग चल रहा है जिसके चलते ट्रैफिक जाम रहता है। कपूर ने महापौर को इन सब पर कार्रवाई की चुनौती दी है।

 

 

Related Articles

Back to top button