उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक आयोजित 

लखनऊ : उ.प्र. भारत स्काउट और गाइड, जनपद लखनऊ द्वारा लोक सभा निर्वाचन, 2024 में शत प्रतिशत मतदान हेतु  विभिन्न स्थानो पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक का शुभारंभ जिला संस्था के सरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र, जिला कमिश्नर गाइड संगीता अग्रवाल एवं जिला सचिव अनिल शर्मा द्वारा किया गया।

नक्कड़ नाटक का आयोजन चारबाग रेलवे स्टेशन, डी0आर0एम0 आफिस, निकट श्रीराम टावर, के0जी0एम0यू, चौक एवं यू0पी0 प्रेस क्लब पर किया गया। मतदाताओं को मतदान हेतु आकर्षित करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक में आम जनमानस को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। नाटक का संचालन डी0ओ0सी0 गाइड मधु हंसपाल द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के रोवर/रेंजर तथा शशि भूषण बालिका विद्यालय की छात्रोंओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

जिला सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 09.अप्रैल .2024 को सेन्टीनियल इण्टर कालेज, गोलागंज में मतदाता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विद्यालयों के स्काउट/गाइड द्वारा आकर्षक स्टाल लगायें जायेगें.


जिला सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के अवसर आयोजन पर जिला संस्था के संरक्षक डा. आर.पी. मिश्र जिला कमिश्नर (गाइड) संगीता अग्रवाल, डी0ओ0सी0 (गाइड) मधु हंसपाल तथा जनपद के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button