उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

श्रद्धा व उल्लास पूर्वक 29 अप्रैल को मनाया जायेगा साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज का प्रकाश पर्व 

तीन दिवसीय दीवान की शुरुआत 27 अप्रैल अमृत वेले से नितनेम, सुखमनी साहिब जी के अखंड पाठ से हुई

लखनऊ : श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज का प्रकाश पर्व 29 अप्रैल 2024 को दिन सोमवार गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मानसरोवर गुरु तेग बहादर नगर एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड लखनऊ में बहुत ही धूमधाम से मनाया जायेगा ।

गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज के 403 प्रकाश पर्व पर अध्यक्ष सरदार सम्पूरन सिंह बग्गा ने बताया कि 3 दिवसीय दीवान की शुरुआत 27 अप्रैल अमृत वेले से नितनेम, सुखमनी साहिब जी के पाठ अखंड पाठ के साथ हुई.


जहाँ 28 अप्रैल को शाम 6 बजे से रात 11 बजे के कीर्तन दीवान होंगे और गुरु का लंगर होगा. वही 29 अप्रैल को अखंड पाठ कि समाप्ति होंगी.

पाठ संगत ने मिलकर किए हजूरी रागी भाई गुरमुख सिंह जी ने आशा दीवार के कीर्तन किए । हैड ग्रंथि ज्ञानी बलदेव सिंह जी एवं हरिन्दर सिंह जी ने संगत को गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज जी के इतिहास के बारे में बताया ।


हजूरी रागी भाई गुरमुख सिंह जी ने शब्द कीर्तन किये
उसी के साथ 28 एवं 29 April को प्रकाश पर्व के विशेष दीवान शाम 6 बजे से आरम्भ होंगे जो कि रात 11 बजे तक चलेंगे और गुरु का लंगर वितरित किया जायेगा.

सम्पूरन सिंह जी ने बताया कि इस प्रकाश पर्व को मुख रखते हुए श्री दरबार साहिब अमृतार से विशेष तोर पर हजुरी रागी भाई गुरजीन्दर सिंह जी कीर्तन जथा एवं भाई राजिंदर सिंह करतारपुर वाले एवं बीबी कवलजीत कौर जी मसकीन शाहबाद मारकंडे वाले लखनऊ आये हुए है.

वही सम्पूरन सिंह जी ने यह भी बताया कि हजूरी रागी भाई गुरमुख सिंह जी ने शब्द कीर्तन करते हुए दीवान की समाप्ति की उपरांत अध्यक्ष सरदार सम्पूरन सिंह बग्गा एवं महासचिव चरणजीत सिंह एवं सचिव गगनदीप सिंह बग्गा एवं कोषाध्यक्ष परमजीत चन्दर ने संगतो को गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज के प्रकाश पर्व की बधाई दी ।

दीवान की समाप्ति उपरांत गुरु का लंगर अटूट वितरित किया गया । बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज जी के प्रकाश पर्व को बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ मनाया।

 

Related Articles

Back to top button