उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

भारतीय आदर्श योग संस्थान ने अपना द्वितीय स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया

लखनऊ : “भारतीय आदर्श योग संस्थान का द्वितीय स्थापना दिवस संमारोह संगीत नाटक अकादमी ,गोमती नगर में धूमधाम से मनाया गया

द्वितीय स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्रा मौजूद रहे
इसअवसर पर बोलते हुए मुख्य सचिव ने संस्थान को शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा कहा कि योग हमारे जीवन में संतुलन लाता है,


योग भारत के ऋषिंयो संतो द्वारा मानव समाज के लिए दिया गया अनमोल उपहार है उन्होंने कहा
योग यू एन ओ का पहला ऐसा प्रस्ताव था जिसके विश्व के सभी देश प्रस्तावक बने.
इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा द्वारा योग साधको को महर्षि पतंजलि सम्मान से सम्मानित किया गया
तथा इस अवसर पर भजन सम्राट किशोर चतुर्वेदी एवं श्रीमती स्वाति रिजवी एवं  मगन मिश्रा के भजनों का भी योगाभ्यासिओं ने आनंद लिया.

इस अवसर पर “भारतीय आदर्श योग संस्थान” के संरक्षक एवं “उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल” के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है.यदि व्यक्ति स्वस्थ है तभी कमाए हुए धन एवं प्राप्त पद की शक्ति का आनंद ले सकता है और योग के माध्यम से शरीर एवं मन को स्वस्थ रखा जा सकता है “भारतीय आदर्श योग संस्थान” के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगाचार्य कृष्ण दत्त मिश्रा ने कहा संस्थान का उद्देश्य योग के माध्यम से सभी नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है उन्होंने कहा वात ,कफ एवं पित्त को सही रखने से बीमारियां छूमंतर हो जाएंगी.


योगाचार्य कृष्ण दत्त मिश्रा ने कहा नियमित योग के माध्यम से असाध्य रोगों से ग्रस्त रोगियों को भी रोगमुक्त किया जा सकता है

भारतीय आदर्श योग संस्थान” के सचिव राजकुमार -राज ने कहा बाल्यकाल से संस्कार के रूप में बच्चों में अनिवार्य योग की शिक्षा दी जाए तो 20 साल बाद का भारत निश्चित रूप से सम्पूर्ण स्वस्थ भारत होगा.कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र विश्वकर्मा हरिहर द्वारा किया गया.

समारोह को संगठन के संरक्षक को करनल अभय सिंह द्वारा भी संबोधित किया गया उन्होंने कहा समय रहते योग करने से स्वास्थ्य की रक्षा होती है.

इस अवसर पर संस्थान की डॉक्टर अंजु भारती,  शोभा श्रीवास्तव,  शारदा श्रीवास्तव , ललिता पांडे , मधु पांडे,  कल्पना भदरा , रुचि सक्सैना, कुमारी सिमरन सिंह द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया

बालिका गायत्री द्विवेदी द्वारा शिव तांडव की प्रस्तुति की गई. गणेश वंदना की प्रस्तुति अनुपम श्रीवास्तव के नृत्य निर्देशक में भी हुई गणेश प्रस्तुत करने वाले बच्चों में श्रुति कुशवाहा निहारिका अग्रवाल संचालिका अयोध्या सिंह मीमांसा पीहू द्विवेदी अनामिका बाजपेई रहे.कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवी मुरलीधर आहूजाभी मौजूद रहे.

 

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button