उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

मुनाल महोत्सव के चौथे दिन कलाकारों ने दीं रंगारंग प्रस्तुतियाँ

लखनऊ : 10 दिवसीय मुनाल महोत्सव के चतुर्थ दिवस लोक संस्कृति की धरोहर मुनाल द्वारा भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्मृति उपवन नदी के किनारे मुख्य अतिथि डॉक्टर श्रद्धा शुक्ला निदेशक ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश तथा डॉक्टर मधु गैरोला प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय ने दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया.

अतिथियों का स्वागत मुनालश्री विक्रम बिष्ट ने अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर किया. इस अवसर पर डॉक्टर प्रत्युष चौधरी डेंटिस्ट, डॉ प्रमोद नौटियाल, डॉ विजय गैरोला, डॉ पंकज अवस्थी डेंटिस्ट, डॉ शशिन गुप्ता, डॉ हरीश अग्रवाल आदि को भी सम्मानित किया गया.

लोक कला उत्सव की सांस्कृतिक संध्या निदेशक पर्वतीय स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश स्वर्गीय डॉक्टर सुबोध नेगी तथा निदेशक नर्सिंग स्वास्थ्य इंदिरा रावत जी की स्मृति में आयोजित किया गया. दोनों विदुषी अपने पदों पर उत्तराखंड की प्रथम महिला थी.

सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ उड़ान संस्था की निदेशक सरिता सिंह के निर्देशन में गणपति वंदना के साथ विभिन्न शास्त्रीय नृत्य और लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए. नूपुरम कथक संस्थान दवारा विभा नौटियाल के निर्देशक और नम्रता अग्रवाल लिखित सियाराम नृत्य नाटिका का मंचन पहली बार मंचन किया।

 

स्टॉल तथा प्रतियोगिता प्रभारी हर्षिता बिष्ट ने बताया मुनाल महोत्सव“ के फाइनल में पहुँचने वाले गायन के प्रतिभागी हेमंत खंडेरवाल ,मयंक तिवारी ,रविंद्र श्रीवास्तव ,सुशील राठौर विवेक रावत, ईशानवी, दिव्यश्री प्रभारी अनिल कश्यप ने बताया कई स्टॉल में हस्तशिल्प राजस्थानी साड़ी कश्मीरी ड्राई फ्रूट खेल आदि खानपान के साथ विभिन्न स्थानों के स्टॉल व झूले भी लगाए गए हैं.

मुनालश्री विक्रम बिष्ट ने बताया 1 सितंबर को पूर्व मंत्री सहित्यकार डॉक्टर शिवानंद नौटियाल की स्मृति में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न क्षेत्र के विद्वानों को सम्मानित भी किया जा रहा है. महोत्सव में उभरती प्रतिभाओं को प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों को मंच भी दिया जा रहा है.

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button