उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

मित्रता दिवस के अवसर पर फ्रेंड्स ग्रुप के द्वारा बटर लीफ कैफे में हुआ सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन

लखनऊ : घरवालों के बाद हमारा सबसे अहम साथी दोस्त ही होते हैं। दोस्त से खून का रिश्ता तो नहीं होता लेकिन वह हमारे दिल के सबसे करीब होता है। बचपन में की गई शैतानियों से लेकर बड़े होने पर हर सुख-दुख में हमारा साथ देना वाला शख्स दोस्त होता है। दोस्त के साथ होने पर जिंदगी आसान लगने लगती है। दिन-भर की थकान के बाद दोस्त के साथ बिताए हुए 2 पल ही खुश रहने के लिए काफी होते हैं।

इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के बटर लीफ कैफे में फ्रेंडशिप ग्रुप के द्वारा मित्रता दिवस पर एक विशेष पार्टी का आयोजन किया गया। अर्चना,अनिता, स्वप्निका, रश्मि और मनीष पंडित द्वारा पार्टी का आयोजन किया गया। शहर के सुप्रसिद्ध और हर दिल अजीज एंकर मनीष पंडित ने अपनी बेहतरीन एंकरिंग से पार्टी में समा बांध दिया। इस पार्टी में कई तरह के गेम्स और कंपटीशन हुए। सभी महिलाओं ने एक दूसरे के साथ मित्रता दिवस पर बटर लीफ कैफे के बेहतरीन वातावरण में पार्टी सेलिब्रेट की और दोस्ती पर अपने अपने विचार भी व्यक्त किये। साथ ही सभी ने दोस्ती के ऊपर अपने पसंदीदा गानों को भी गया। अनीता सिंह व एनजीओ की ब्रांड एंबेसडर अर्चना ने अपनी अंकुरम फाउंडेशन के बारे में बताया जो गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करती हैं। और उनके भविष्य को एक बेहतर रूप दे रही हैं ।

इस पार्टी में एनजीओ के उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही उन्होंने अपनी एनजीओ की सभी पदाधिकारी महिलाओं और वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से आई सिमरन अग्रवाल का भी विशेष तौर पर धन्यवाद दिया क्योंकि वह भी समय-समय पर उनकी एनजीओ के बच्चों के लिए कार्य करती रहती हैं। इस अवसर पर वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के द्वारा सभी महिलाओं को विशेष उपहार भी दिए गए। इसके बाद सभी ने बटर लीफ कैफे के बेहतरीन खाने का आनंद लिया और सभी को मित्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

पार्टी में उषा गोस्वामी, प्रीती वार्ष्णे, श्रुति सिंह, नीतू सिंह, मोनिका सिंह, हेमा खत्री आदि सभी ने पार्टी में खूब मस्ती की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button