उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

राकेश सचान को सरकार तत्काल बर्खास्त करे :अमिताभ ठाकुर

               चेरिश टाइम्स न्यूज़
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गिट्टी चोरी में सजा पाये तो कोर्ट से भाग कर फरार हो गये और वह भी कोर्ट की फाइल लेकर। चाल चरित्र चेहरा वाली पार्टी की सरकार की हालत बताती है कि हकीकत क्या है। यह कारनामा कर दिखाया है उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान ने।
नवगठित अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने मांग की है की ऐसे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के मामले में अब तक जो भी तथ्य सामने आये हैं को ध्यान में रखकर चाहे गिट्टी चोरी में सजा का मामला हो, चाहे अवैध हथियार रखने में दोषी पाये जाने का मामला हो या कोर्ट की फाइल लेकर भागने का मामला हो ऐसे मंत्री को सरकार तत्काल बर्खास्त करें।

Related Articles

Back to top button