उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

कांवड यात्रियों की सुविधा के लिए उत्‍तर रेलवे ने किए विभिन्‍न इंतजाम

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]
नई दिल्ली.आगामी कांवड यात्रा के दौरान अतिरिक्‍त भीड-भाड के निकासी हेतु उत्‍तर रेलवे ने कांवडियों को सुविधा के लिए दो रेलगाडियों को हरिद्वार तक/से यात्रा विस्‍तार देने, लक्‍सर-मुरादाबाद के बीच मेला स्‍पेशल रेलगाडी चलाने, 16 रेलगाडियों को रायवाला-मोतीचूर स्‍टेशनों पर ठहराव प्रदान करने तथा 12 रेलगाडियों में अतिरिक्‍त डिब्‍बे लगाकर उनकी यात्रा वहन क्षमता में वृद्धि करने का निर्णय लिया है जिसका विवरण निम्‍नानुसार है:-
*रेलगाड़ी संख्‍या 04465/04466 दिल्‍ली जं0-शामली-दिल्‍ली जं. डीईएमयू को हरिद्वार तक/से यात्रा विस्‍तार
13.जुलाई 2022 से 26.जुलाई .2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली रेलगाड़ी संख्‍या 04465 दिल्‍ली जं.-शामली डीईएमयू हरिद्वार तक चलेगी । यह रेलगाड़ी शामली से रात्रि 11.02 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन तड़के 01.55 बजे हरिद्वार पहुँचेगी । वापसी दिशा में 14.जुलाई .2022 से 27.जुलाई .2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04466 शा‍मली-दिल्‍ली जं0 स्‍पेशल अपनी यात्रा हरिद्वार से प्रारम्‍भ करेगी । यह रेलगाड़ी हरिद्वार से तड़के 02.40 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन सुबह 06.00 बजे शामली पहुँचेगी । यह रेलगाड़ी शामली से सुबह 06.40 बजे दिल्‍ली जं0 के लिए प्रस्‍थान करेगी । विस्‍तार दिए गए मार्ग पर 04465/04466 थाना भवन, रामपुर मनिहारन, टपरी, रूड़की तथा ज्‍वालापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
रेलगाड़ी संख्‍या 04403/04404 दिल्‍ली जं0-सहारनपुर-दिल्‍ली जं0 एमईएमयू को हरिद्वार तक /से यात्रा विस्‍तार
14.जुलाई .2022 से 26.जुलाई 2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली रेलगाड़ी संख्‍या 04403 दिल्‍ली जं0-सहारनपुर डीईएमयू हरिद्वार तक चलेगी । यह रेलगाड़ी सहारनपुर से रात्रि 09.30 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 11.40 बजे हरिद्वार पहुँचेगी । वापसी दिशा में 15.जुलाई .2022 से 27.जुलाई 2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04404 सहारनपुर-दिल्‍ली जं0 स्‍पेशल अपनी यात्रा हरिद्वार से प्रारम्‍भ करेगी । यह रेलगाड़ी हरिद्वार से तड़के 02.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन तड़के 03.40 बजे सहारनपुर पहुँचेगी । सहारनपुर से यह रेलगाड़ी सुबह 04.25 बजे दिल्‍ली जं0 के लिए प्रस्‍थान करेगी । विस्‍तार दिए गए मार्ग पर 04403/04404 रूड़की तथा ज्‍वालापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
लक्‍सर-मुरादाबाद के बीच मेला स्‍पेशल रेलगाड़ी का संचालन
14.जुलाई .2022 से 26.जुलाई .2022 तक प्रतिदिन लक्‍सर-मुरादाबाद मेला स्‍पेशल रेलगाड़ी चलेगी । यह रेलगाड़ी मुरादाबाद से सुबह 04.15 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन सुबह 07.15 बजे लक्‍सर पहुँचेगी । वापसी दिशा में 15 जुलाई .2022 से 27.जुलाई 2022 तक प्रतिदिन लक्‍सर-मुरादाबाद मेला स्‍पेशल रेलगाड़ी चलेगी । यह रेलगाड़ी मुरादाबाद से दोपहर 12.00 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन दोपहर 03.15 बजे मुरादाबाद पहुँचेगी । मार्ग यह मेला स्‍पेशल रेलगाड़ी बालावाली, मुज्‍जमपुर नारायण, नज़ीबाबाद, नगीना, धामपुर, सियोहारा और कांठ स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Related Articles

Back to top button