उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ
कला स्रोत आर्ट गैलरी में नॉस्टैल्जिया प्रदर्शनी का समापन
नॉस्टैल्जिया में सुमित ने भारतीय संवेदनाओं को रचा है : अवधेश मिश्र


सोशल वर्कर शिखा तिवारी शुक्ला ने कहा कि कम उम्र में विरले लोग ही इतने विचार संपन्न हो पाते हैं। अपनी कला यात्रा के बारे में बात करते हुए सुमित कुमार ने कहा कि जिस तरह मुझे एक कलाकार के रूप में मेरे व्यक्तित्व निर्माण में मेरे गुरु डॉ अवधेश मिश्र का योगदान है। मैं इसे अपना सौभाग्य समझते हुए आजीवन भारतीय संस्कृति को समर्पित रहूंगा। इस अवसर पर नगर के अनेक कला प्रेमियों सहित रवि, पूनम, अनुराग, प्रशांत चौधरी, निधि चौबे और अनेक युवा कलाकार व विद्यार्थीगण उपस्थित थे। गैलरी की ओर से रतन जैसवाल ने मानसी डीडवानिया और अनुराग डीडवानिया को युवा कलाकारों की सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए प्रदर्शनी के समापन की घोषणा की।