नौकरी से निकाले जाने के विरोध में सीटू के नेतृत्व में मजदूरों ने वेयर बेल कम्पनी पर किया प्रदर्शन
नोएडा : मैसर्स – वेयर वेल कम्पनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बी- 43 व 44 होजरी काम्प्लेक्स फेस- 2 नोएडा के प्रबंधकों ने गैर कानूनी तरीके से लगभग 50 कर्मचारियों को आज नौकरी से निकाल दिया। नौकरी से निकाले जाने के विरोध में कर्मचारियों ने संगठित होकर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव रामस्वारथ जिला कमेटी सदस्य नरेंद्र पांडे के नेतृत्व में कंपनी पर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि कंपनी प्रबन्धकों ने गैर कानूनी तरीके से मजदूरों को नौकरी से निकला है जिसकी शिकायत हमने श्रम विभाग के अधिकारियों से कर दी है और यदि दो दिन के अंदर कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति सहित काम पर नहीं वापस लिया तो 13 सितंबर 2024 से कंपनी के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। जिसके लिए कंपनी प्रबंधन पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।