अपने जिले के सपूत का पराक्रम परदे पर देख खुशी से झूम उठे लोग

राजेंद्र पांडे
गोरखपुर : पराक्रम को देख ग्रामीण हर्ष और उल्लास से झूम उठे उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिला बिरो की धरती मानी जाती है जिसमें चौरीचौरा क्रांति अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाइयों में अव्वल रहा है. गोरखपुर में आजादी के क्रांति वीरों से लेकर इस धरती पर अनेक वीर पैदा हुए जिसमें गोरखपुर जिले में एक गांव सरार दुबे में एक वीर पैदा हुआ जिनका नाम नरेंद्र धर दुबे था जिनको लेकर हाल ही में फिल्म ग्राउंड जीरो बनी है. गोरखपुर जिले के झंगहा थाना अंतर्गत राप्ती नदी के किनारे बसा एक गांव सरार दुबे के गांव के लोग ने अपने वीर सपूत बेटे की वीरता और पराक्रम शौर्य को फिल्म के परदे पर देखकर खुशी से झूम उठे और गर्व महसूस कर रहे हैं कश्मीर घाटी में हुए ऑपरेशन में कुख्यात आतंकी गाजी बाबा मारा गया था वह वीर जिनका नाम नरेंद्र नाथधर दुबे है इन्हीं की अगुवाई में जम्मू कश्मीर में एक ऑपरेशन हुआ जिसमें जैश.ए. के चिफऑपरेशन कमांडर आतंकी राणा ताहिर नदीम उर्फ गाजी बाबा को बीएसएफ दल ने मार गिराया था नरेंद्र नाथ दुबे गाजी बाबा की मुठभेड़ में बुरी तरह से जख्मी हुए थे गोलियों से छलनी होने के बाद भी पुनः जीवन प्राप्त हुआ था नरेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि गोरखपुर विश्वविद्यालय संत कबीर और गौतम बुद्ध छात्रावास में रहकर पढ़ाई की थी 1979 से 81 में बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद अंग्रेजी विषय से ऐमे की पढ़ाई पूरी की वर्ष 2005 में योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक विशाल सभा में हमें सम्मानित भी किया था तब योगी जी गोरखपुर में सांसद थे हमने बीएसएफ कि डीआईजी के पद से रिटायर होने के बाद फिर एन आई ए में 7 वर्ष सेवा दी.