उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण सड़क हादसे में मां बेटे सहित चार की मौत, आठ लोग घायल
अनियंत्रित होकर इनोवा कार मारुति ओमनी से टकराई, सामने चल रही ट्रक में घुस गई ओमनी

लखनऊ। बीबीडी थाना क्षेत्र के किसान पथ पर गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को गोमतीनगर स्थित राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायल हुए लोग इनोवा और मारुति ओमनी में सवार थे। बताया जा रहा है कि पीछे से एक ट्रक ने इनोवा में टक्कर मार दी। टक्कर के कारण अनियंत्रित हुई इनोवा मारूती ओमनी से जा टकराई और मारूती ओमनी आगे चल रही एक ट्रक में घुस गई। इस भीषण हादसे में मारुति ओमनी के परचक्खे उड़ गए। जिसमें सवार चार लोगों में से मां बेटे और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चौथा व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गया। वहीं इनोवा में सवार एक व्यक्ति की भी मौत हो गयी । इनोवा में सवार छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाते की स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया। इस हादसे में गंभीर रूप में घायल लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
बीबीडी थाना क्षेत्र के किसान पथ अनौरा कला के पास सुल्तानपुर की ओर से एक इनोवा कार कुर्सी की ओर जा रही है। इस इनोवा में कुल 9 लोग सवार थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनोवा में सवार सभी लोग कव्वाली गा कर लौट रहे थे। सभी मुज्जफनगर के रहने वाले हैं। इनोवा के आगे मारूती ओमनी जा रही थी। मारूती ओमनी में चिनहट थाना क्षेत्र देवा रोड़ स्थित खन्दक गांव के एक महिला समेत चार लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने इनोवा कार में पीछे से टक्कर मारी। टक्कर के कारण इनोवा कार अनियंत्रित होकर आगे जा रही मारुति ओमनी में टक्कर मारी। और मारूती ओमनी सामने जा रही एक ट्रक में जा घुसी। इस भीषण हादसे में मारूती ओमनी में सवार किरन यादव पत्नी लालता प्रसाद निवासी खन्दक देवा रोड चिनहट उसका बेटा कुन्दन यादव और खंदक के रहने वाले हिमांशु पुत्र बजरंग यादव की मौके पर ही मौत हो गया। जबकि इसमें सवार लाले यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं इनोवा में सवाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का रहने वाला शहजाद की भी मौके पर ही मौत हो गई। बीबीडी थाना के प्रभारी अजय नारायण सिंह ने बताया कि इनोवा में सवार राजन, तस्लीम, शकील, इंतजार, शाहरुख और आरिफ घायल हो गए हैं। इनोवा में ही सवार तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है। वहीं ट्रक चालक सुशील भी इस हादसे में घायल है।
मां को लेकर डॉक्टर के पास गया था कुन्दन, घर लौटते समय हुआ हादसा
देवा रोड स्थित खन्दक गांव का रहने वाला कुंदन यादव अपनी मां किरन यादव को लेकर जुग्गौर एक डॉक्टर के यहां गया था। उसकी मां की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। मारुति वैन को कुन्दन ही चला रहा है। जुग्गौर में डॉक्टर से मां की दवा लेकर वह अपने गांव खंदक जा रहा था। मारुति वैन में कुन्दन का साथी हिमांशु और लाले यादव सावर थे। बीबीडी थाना क्षेत्र के किसान पथ अनौरा कला गांव के पास इनोवा कार ने मारुति वैन में टक्कर मार दी। जिससे मारूती वैन आगे जा रही ट्रक में समा गई। इस हादसे में कुन्दन, उसकी मां किरण और हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लाले यादव गंभीर रूप घायल हो गया है। लाले का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।