समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में मनायी गई सुभाष जयन्ती

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 23 जनवरी 2025 को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय कैसरबाग लखनऊ पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती पर जिलाध्यक्ष जय सिंह जयत ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ नेताओं वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रकोष्ठो के अध्यक्षों ने भाग लिया ।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयसिंह जयत ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1997 को हुआ था । वह भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अंग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे । द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने
जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया । उनके द्वारा दिया गया ।
जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया। उन्होंने 21 अक्टूबर 1943 को सुभाष चंद्र बोस में आजाद हिंद फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतंत्रता भारत की अस्थाई सरकार बनायी। अपने जीवन काल में सुभाष चन्द्र बोस को कल 11 बार कारावास हुआ,सबसे पहले उन्हें 16 जुलाई 1921 में छह महीने का कारावास हुआ। साथ ही नेताजी के व्यक्तित्वएवं कृतित्व को अपनाते हुए उनके बताये हुए रास्ते पर चलने संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, जिला उपाध्यक्ष/जिला निर्वाचन प्रभारी टी.बी. सिंह, जिला उपाध्यक्ष बचान सिंह यादव,जिला कोषाध्यक्ष इश्तियाक अहमद, छात्रमभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव, जिला प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी रमेश सिंह रवि, विधानसभा मोहनलालगज के अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा, वरिष्ठ नेता रामसमुझ रावत, राम लखन टनी, रामनाथ रावत, सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय यादव, गोविन्द यादव, त्रिभुवन यादव,’ सतीश यादव टीटू, गुड्डन यादव एवं शिवम यादव ‘गोलू’ के साथ अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।