ड्रोन मैपिंग कवरेज द्वारा देश में 3.17 लाख गांवों में सर्वेक्षण पूर्ण : बृजेश पाठक
लखनऊ : उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भाजपा लखनऊ महानगर कैसरबाग स्थित कार्यालय पर ‘प्रधानमंत्री स्वामित्व’ योजना पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया। जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, अंजनी श्रीवास्तव, महामंत्री राम अवतार कनौजिया, विजय भुर्जी और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर के नागरिकों को जो उनके मकान है जिन पर वह लंबे समय से रह रहे हैं लेकिन उनके पास अपने आवास के कोई भी अधिकारी के कागज नहीं थे क्योंकि काफी लंबे समय से पत्रक आवास में रहने के बावजूद कानूनी दस्तावेज न होने की वजह से उनका काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आपस में विवाद खड़े होते हैं जिसका विधिक रूप से निर्णय करना बहुत कठिन होता था कि मकान का असली हकदार कौन है। इसके अलावा मकान मालिक ऐसे पुश्तैनी मकान पर आवश्यकता पड़ने पर ऋण भी नहीं ले पाते थे। प्रधानमंत्री ने अभिनव प्रयोग पूरे भारत में लागू करने का निर्णय लिया 2020 में शासनादेश के माध्यम से इसको लागू किया गया और मैं उत्तर प्रदेश के 25 करोड लोगों की तरफ से प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं कल प्रधानमंत्री जी इस योजना को पूरे देश में लागू करने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश के 74 जनपदों में 29000 ग्रामो में 41 लाख से अधिक के मोबाइल पर लिंक मैसेज आएगा जिससे वह अपने घर की घरौनी को स्वामित्व योजना के तहत पा सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश के और उत्तर प्रदेश के गांव वालों को ऐसा कानूनी हक देने का कार्य किया है जिससे उनको एक गारंटी प्राप्त होगी और भरोसा मिलेगा कि जिस घर में वह रह रहे हैं अब उसके स्वामित्व का अधिकार उनके पास है। ऐसी स्थिति में जमीन जायदाद के विवाद नहीं होंगे।
ग्राम पंचायत को भी जमीनों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने में सुविधा होगी और अन्य सरकारी योजनाओं के तहत नई सरकारी योजनाओं में नए मकान बनाने के लिए भी निर्विवाद संपत्ति ग्राम पंचायत के माध्यम से उपलब्ध हो जाएगी।
कल योजना के अंतर्गत मकान स्वामित्व के अधिकार मिलने के साथ ही मकान मालिक जरूर के समय मकान पर ऋण भी ले सकेगा। इससे पहले की कितनी सरकारें आई और गई लेकिन जमीन जायदाद के विवाद को सुलझाने में कोई निर्णय नहीं हुआ। उनका यह सपना पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है अब उनके पास संपत्ति का सरकार की मोहर का पात्र होगा। जिसके लिए उत्तर प्रदेश के 25 करोड लोगों की ओर से में प्रधानमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद को आभार प्रकट करता हूं और बधाई देता हूं।
कल 12:30 बजे प्रधानमंत्री जी वर्चुअल माध्यम से पूरे देश में इस योजना को लागू करेंगे जो भारत में ग्रामीण सशक्तीकरण और सुशासन यात्रा में एक अहम चरण होगा।यह कार्यक्रम स्वामित्व योजना के तहत 2 करोड़ से अधिक संपत्ति कार्ड तैयार करने और वितरण करने और एक ही दिन में 58 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित करने की एक बड़ी उपलब्धि को भी चिह्नित करेगा।स्वामित्व योजना के तहत
ड्रोन मैपिंग कवरेज द्वारा देश में 3.17 लाख गांवों में सर्वेक्षण पूर्ण हुआ है और 1.49 लाख गांवों में 2.19 करोड़ से अधिक संपत्ति कार्ड तैयार किए गए।
उत्तर प्रदेश राज्य में लखनऊ में मुख्यमंत्री और मै सीतापुर में रहकर प्रधानमंत्री मोदी जी के वर्चुअल शुभारंभ के तहत सीतापुर जनपद के निवासियों को इस योजना का लाभ दिलाने का काम करूंगा।
स्वामित्व योजना का उद्देश्य ड्रोन और जीआईएस तकनीक का उपयोग करके ग्रामीण आबादी क्षेत्रों में संपत्ति मालिकों को “अधिकारों का रिकॉर्ड” प्रदान करना है।