निःशुल्क अटल स्वास्थ्य 24 व 25 दिसम्बर 2024 में आयोजित होगा : नीरज सिंह
लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में 24 और 25 दिसंबर 2024 को दिलकुशा लॉन, कैन्ट, सुल्तानपुर रोड, लखनऊ में निःशुल्क अटल स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जायेगा। इसकी तैयारियों को लेकर कार्यक्रम संयोजक भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने आईएमआरटी बिजनेस स्कूल, विभूति खंड में प्रेस वार्ता आयोजित की और स्वास्थ्य मेले के माध्यम से बीमार और जरूरतमंद लोगों के इलाज के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी ।
नीरज सिंह ने कहा कि अटल जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर लखनऊ वासियो को स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पिछले 5 वर्षों की तरह इस वर्ष भी लखनऊ में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जो की अटल जी को समर्पित है और उनको हमारी श्रद्धांजलि है।महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधायक योगेश शुक्ला, दिवाकर त्रिपाठी, राघवेंद्र शुक्ला पुष्कर शुक्ला प्रेसवर्ता में उपस्थित रहे
नीरज सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, मंत्री जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, असीम अरुण सहित सांसद, विधायक व अन्य वरिष्ठ नेतागण भी सम्मिलित होंगे।
25 दिसंबर को समापन से पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और प्रदेश पदाधिकारीयों द्वारा वरिष्ठ चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान भी किया जाएगा।
इसमें स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों द्वारा चिकित्सक उपकरण तथा अन्य संसाधनों की सुचारू रूप से व्यवस्था के तहत निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण एवं निदान किया जायेगा। दिवयाँगजनों हेतु उपकरण का भी निःशुल्क वितरण किया जायेगा। मेले में चिन्हित रोगियों के अग्रिम इलाज का फॉलोअप भी किया जायेगा।
अटल स्वास्थ्य मेला में एस.जी.पी.जी.आई.,मेडिकल कॉलेज सहित लगभग 45 निजी अस्पताल और अन्य विभागों के स्टाल भी लगेंगे। जिनमें मुख्य रूप से मेदांता हास्पिटल, अपोलो मेडिक्स हास्पिटल, मैक्स हास्पिटल, चंदन हास्पिटल, मेयो हास्पिटल, रीजेन्सी हास्पिटल, ग्लोब मेडिकेयर, वेल्सन मेडिसिटी, मिडलैंड हेल्थ केयर, चरक हास्पिटल, सहारा हास्पिटल, एरा मेडिकल कालेज, ओ.पी. चौघरी हास्पिटल, हेल्थ सिटी हास्पिटल, सरस्वती डेंटल कॉलेज, टी. एस. मिश्रा मेडिकल कालेज, इन्टीगरल मेडिकल कालेज, सन आई हास्पिटल, अवध हास्पिटल, सेवा हास्पिटल, नोवा हास्पिटल, गोयल हास्पिटल, नारायण सेवा संस्थान, शेखर हास्पिटल, जगरानी हास्पिटल, अजंता हास्पिटल, आइकन हास्पिटल, केयर डायग्नोस्टिक, एस.आर. हास्पिटल, आस्था सेंटर फॉर जेनेटिक मेडिसिन, खन्ना डायग्नोस्टिक, इप्सम हास्पिटल, एस.एच.एम. हास्पिटल, ए. एल.पी.एस. दिल्ली/लखनऊ, सी.एन.एस. हास्पिटल, टी.सी.आई. सेन्टर, टेंडर पाम सुपरस्पेस्लिटी हास्पिटल, एडवांस क्योर फिजियोथेरेपी सेन्टर, सेंट मेरी हास्पिटल, के. के. हास्पिटल, हरमैन हास्पिटल, एलँटरा कैंसर इंस्टीट्यूट, लखनऊ कैंसर हास्पिटल, मेडाक्स हास्पिटल एवं अन्य निजी चिकित्सालय सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।
स्वास्थ्य मेले में जरूरतमंद व गरीब लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं व दवाई के साथ विभिन्न जांच निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग व अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु सभी विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कैंप का आयोजन कर के रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा।
आनंद द्विवेदी ने कहा कि स्वास्थ्य मेले में दैनिक उपचार और निशुल्क परामर्श के साथ ही विभिन्न प्रकार की निशुल्क जांच और कृत्रिम उपकरणों का वितरण भी किया जाएगा। मेले का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को मिले उसके लिए पार्टी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य मेंले के आयोजन का सोशल मीडिया के सभी माध्यमों से और क्षेत्र में अभी से प्रचार आरंभ कर दिया गया है।
**लाभार्थियों के लिए आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा।*
*मेले में उपलब्ध सेवाएँ* व
विशेष चिकित्सकीय सेवायें
• मातृ स्वास्थ्य सेवायें
• बाल स्वास्थ्य सेवायें
• शिशु स्वास्थ्य सेवायें
• टीकाकरण
• परिवार कल्याण सेवायें
• क्षय रोग नियंत्रण
• कुष्ठ रोग
• नाक, कान एवं गला रोग
• हृदय रोग, कैंसर, नेत्र, दन्त
• (नेफ्रो) गुर्दा सम्बन्धित रोग
• चर्म रोग, मनोचिकित्सक,
• श्वास, हड्डी रोग,
• मधुमेह
*जाँचें:*
ई.सी.जी. एक्स-रे,
अल्ट्रासोनोग्राफी, रक्त जाँच,
ब्लड सुगर, एच.आई.वी,
वी.बी.आर.एल.
• एवं समस्त उपलब्ध पैथोलोजिकल जाँच
परामर्श –
• पोषण, परिवार कल्याण
भारतीय चिकित्सा पद्धतियाँ :-
• आर्युवेद, यूनानी,
योग, होमयोपैथी, नेचुरोपैथी
दिवयांगजन सशक्तिकरण :-
जाँच एवं प्रमाण पत्र वितरण
• कृत्रिम अंगों का वितरण
• नशा उन्मूलन, स्त्री रोग हेतु परामर्श