भाजयुमो लखनऊ महानगर द्वारा विशाल विरोध प्रदर्शन जुलूस nika7
लखनऊ : भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर अध्यक्ष प्रताप सिंह द्वारा प्रांशु दत्त द्विवेदी के नेतृत्व में विशाल विरोध प्रदर्शन जुलूस युवाओं ने बड़ी संख्या मे वीवीआईपी गेस्ट हाउस से निकाला प्रांशु दत्त द्विवेदी विधान परिषद सदस्य प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा ने कहा कांग्रेस सरकार लगातार संविधान शिल्पकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का सम्मान नही किया. कांग्रेस ने सदैव दलितों का शोषण किया है ।
मानवेंद्र प्रताप सिंह महानगर अध्यक्ष ने कहा बाबा साहब जन जन के हृदय में बसते हैं एवं उनका अपमान देश का अपमान है । मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया प्रदर्शन में मुख्य रूप से अमित त्रिपाठी अभिषेक गुप्ता आशीष मिश्रा संजय शुक्ला वैभव सिंह मनीष शुक्ला सचिन सोनकर अभय सिंह अविनाश यादव कुनाल शुक्ला सौरभ चौहान दिव्यांश गोयल सुमित रावत एवं अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।