उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

फ़िल्म सुपरस्टार व गायक दिलजीत दोसांज का सल्तनत मंज़िल, लखनऊ में आने पर सै. मासूम रज़ा ने किया स्वागत 

लखनऊ: विश्वप्रसिद्ध भारतीय हिन्दी एवं पंजाबी फ़िल्म के सुपरस्टार और गायक दिलजीत दोसांज का सल्तनत मंज़िल, लखनऊ में आने पर नवाब्ज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने स्वागत किया। गायक दिलजीत ने लखनऊ की गंगा जमुनी तहज़ीब की बेहद तारीफ़ की और सल्तनत मंज़िल में टंगी पुरानी एवं एंटीक तस्वीरों व रखे सामानों को देख कर

बेहद मुतास्सीर हुए एवं बहुत तारीफ़ें की। आख़िर में दिलजीत दोसांज ने नवाब्ज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा के साथ शतरंज खेलकर ख़ुशी का इज़हार किया।

Related Articles

Back to top button